BSF के जवान पेट्रोलिंग के दौरान (फाईल फोटो)
नई दिल्ली/अगरतला। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 जनवरी को त्रिपुरा दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था चुस्त एवं दुरूस्त कर दिया गया है। इसके अलावा भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी BSF फुल एक्शन में है,इस दौरान BSF ने सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त निगरानी के साथ-साथ सघन पेट्रोलिंग भी बढ़ा दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जनवरी को त्रिपुरा का दौरा करेंगे,जहां प्रधानमंत्री इस दौरान राजधानी अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट के एक नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और फिर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव के हवाले से बताया गया है कि प्रधानमंत्री 4 जनवरी को महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट के एक नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के लिए त्रिपुरा आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बताते चले कि नए एकीकृत टर्मिनल इमारत का निर्माण 3,400 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
इधर,प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा के दृष्टिगत देश की बार्डर सिक्योरिटी फोर्स यानि BSF ने भी बार्डर एरिया में अपनी अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है,बार्डर पर नाइट पेट्रोलिंग में जवानों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ ड्रोन और स्पाई कैमरा समेत आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। इसी कड़ी में बीएसएफ के हवाले से बताया जा रहा है कि अगले साल तक भारत-बांग्लादेश के बार्डर पर कटीले तारों के बाड़ से सील कर दिया जाएगा,ताकि किसी भी स्थिति में कोई बड़ी घुसपैठ न होने पायें।