एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

दुश्मन ऐजेंसी के हैकर नये टूल्स के उपयोग से भारतीय सैन्य अधिकारियों के सोशल मीडिया के डाटा की कर रहे हैं सेंधमारी – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

नई दिल्ली। दुश्मन की खुफिया ऐजेंसी ISI के निर्देश पर पाकिस्तानी हैकर्स ने भारतीय सेना के अधिकारियों को टारगेट करते हुए नये टूल्स से MS ऑफिस और PDF फाइल चोरी करने की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सैन्य अधिकारियों के गूगल,ट्‌विटर और फेसबुक क्रेडेंशियल्स को भी टारगेट किया जा रहा है। हैकिंग करने वाले ग्रुप APT का नाम सामने आया है। जिसे साइडकाॅपी के नाम से भी जाना जाता है।

एक सायबर विशेषज्ञ ने बताया है कि साइडकॉपी हैकिंग के लिए यूजर को कई फाइल भेजता है,जो कि इसके अंदर एक छिपी हुई फाइल होती है। जो यह यूजर के सिस्टम को हैक कर लेती है।

बताया जा रहा है कि इन फाइलों को भारत के साथ ही अफगानिस्तान के सरकारी और सैन्य अधिकारियों को भी निशाने पर लेने के लिए बनाया गया है। अफगानिस्तान के कई मंत्रालयों के सोशल मीडिया पासवर्ड और पासवर्ड प्रोटेक्टेड दस्तावेज इन हैकर द्वारा चोरी किये जा चुके हैं। वहीं यह भी कहा गया है कि हैकिंग की रिपोर्ट सामने आने पर फेसबुक ने इन संदिग्ध गतिविधियों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है।

ऑटो स्टीलर नामक टूल के इस्तेमाल से हैकर MS ऑफिस की फाइल्स,पीडीएफ दस्तावेज और टेक्स्ट फाइल्स की फोटो खींचकर हैकर तक पहुंचाता था।

गौरतलब है कि अमेरिकी ऐजेंसियां पहले ही भारत को सतर्क कर चुकी है कि चीन और पाकिस्तान की तरफ से सायबर सेंधमारी और हमले होंगें, सतर्कता के बावजूद भी कुछ मामलों में दुश्मन सफल हो ही जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *