इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

दुश्मन ऐजेंसी ISI की एक और साजिश की रिपोर्ट आई सामने, नेपाल- बांग्लादेश की सीमाओं से घुसपैठ कराने की बड़ी साजिश का हुआ खुलासा, BSF और SSB फोर्स हुई अलर्ट – रविशंकर मिश्र (एडिटर इन आॅपरेशन)


बार्डर पर गश्त के दौरान BSF फोर्स (फाईल फोटो)

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ यूं तो अक्सर पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी साजिश रचती रहती है,लेकिन इस बार पाकिस्तानी ऐजेंसी ने जो साजिश रची है वो बहुत खतरनाक दीख रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी ऐजेंसी की कोशिश है कि नेपाल व बांग्लादेश सीमा का उपयोग भारत में घुसपैठ के लिए किया जाए। दोनों देशों में दुश्मन ने पहले से ही अपना नेटवर्क बनाया हुआ है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में हिन्दू विरोधी कट्टरपंथी ताकतों पर भी दुश्मन ऐजेंसी की नजर है।

गौरतलब है कि भारत के बार्डर पर स्थित बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते दुश्मन ऐजेंसी ISI द्वारा आतंकियों की घुसपैठ कराये जाने के ज्यादा मामले पिछले दो साल में सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1045 और भारत-नेपाल सीमा की तरफ से 63 घुसपैठ की घटनाएं बीते दो सालों में हुई हैं। वहीं,पाकिस्तान सीमा की ओर से भी 61 घुसपैठ के मामले इस दौरान आ चुके हैं।फिलहाल भारतीय ऐजेंसियों के तरफ से ताजा इंटल इनपुट के सामने आने के बाद देश की BSF और SSB फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है और निगरानी भी बढ़ाई गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *