पाकिस्तानी सेना का चीफ”बाजवा” साभार- (सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। दुश्मन पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ तमाम साजिशों को अंजाम देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है,इसी कड़ी में एक इंटेलीजेंस रिपोर्ट के आधार पर बड़ा दावा सामने आया है जिसमें कहा गया है कि की पाकिस्तानी सेना चीन से भारत के महत्वपूर्ण एयरबेस का सैटेलाइट डेटा हासिल कर रहा है। इसमें भारत के एयरबेस की 0.6 मीटर रिज्योल्यूशन की क्षमता वाली तस्वीरें भी शामिल हैं।
इंटेलीजेंस रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय सूत्रों ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने चीन से भारत की वायुसेना के एयरबेस के हाई रेजुलेशन सैटेलाइट इमेज की मांग की है। बता दें कि इन सैटेलाइट तस्वीरों का रेजेलुशन दश्मलव 6 मीटर का है। श्रीनगर,आदमपुर,अंबाला और भुज एयर फील्ड की तस्वीरें भी मांगी गई हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस वर्ष मार्च में पकिस्तान के डीजी एयर इंटेलिजेंस (ऑपरेशन) ने बीजिंग में स्थित पाकिस्तान एंबेसी को संपर्क किया था और पाकिस्तान के दूतावास एवं पाकिस्तान की सेना के वो अफसर जोकि चीनी पीएलए अफसर में तैनात हैं उन्हें ये फरमान जारी किया कि वो चीन पीएलए से इंडियन एयरफोर्स के बेस की हाई रिजोल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरें हासिल करें।
गौरतलब है कि जबसे पाकिस्तान बना है तभी से आये दिन वहां की सुरक्षा ऐजेंसियों के साथ वहां की खुफिया ऐजेंसियां हमेशा भारत के खिलाफ साजिशें रचती रही है,जिनमें आतंकवाद के अलावा भारत की तीनों सेनाओं के अति गोपनीय दस्तावेजों को हासिल करने के लिए तरह तरह के हथकंडें अपनाता रहा है,जहां इस दौरान पाक ऐजेंसियों ने मानवीय इंटेलीजेंस का भी सहारा लेती रही इसके अलावा अब वह तकनीकी इंटेलीजेंस रिपोर्ट हासिल करने के लिए चीन की मदद लेता है,जहां अब इंडियन एअरफोर्स को टारगेट करने के लिए चीन की मदद मांगी है। फिलहाल,समय से भारतीय ऐजेंसियों को दुश्मन के इस हरकत की रिपोर्ट समय से मिल गई,जिससे भारतीय ऐजेंसियां अलर्ट पर है। यानि दुश्मन के इस मिशन को भारत ने बर्बाद कर दिया।