सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली। देश की केंद्र सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए रक्षा,डिफेंस सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी,इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर,रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के सेक्रेटरी को दो साल का सेवा विस्तार देने के लिए अधिसूचना जारी की है, इसके अलावा सीबीआई और ईडी के डायरेक्टरों के कार्यकाल को भी बढ़ाने का फैसला किया गया है।
सांकेतिक तस्वीर
बताते चले कि सरकार ने की जारी अधिसूचना में साफ किया है यदि जनहित में यह आवश्यक समझा जाता है तो डिफेंस सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, आईबी डायरेक्टर, रॉ सेक्रेटरी, सीबीआई डायरेक्टर, ईडी डायरेक्टर को केंद्र सरकार में सेवा विस्तार दिया जा सकता है। जारी अधिसूचना में यह भी साफ किया गया है कि सेवा विस्तार के लिए लिखित में वजह बतानी होगी और यह सेवा विस्तार दो साल से अधिक नहीं होगा।