ब्रेकिंग न्यूज़

नार्दन आर्मी द्वारा पाकिस्तानी फाइटर प्लेन को मार गिराने का दावा साबित हुआ झूठा, मसूद के फेक एकाउंट से जारी किया गया था तसवीर – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)

In the fierce battle between the Northern Alliance Army and the Talibanपंजशीर घाटी में नार्दन एलायंश आर्मी द्वारा पाकिस्तान विमान गिराए जाने का दावा गलत साबित हुआ है। असल में अहमद मसूद की जिन ट्वीट्स के आधार पर यह दावा किया गया था, वह अकाउंट फेक है। गौरतलब है कि इसी अकाउंट से फाइटर प्लेन की तस्वीर पोस्ट की गई थी और उसे पाकिस्तान का बताया गया था। आल्ट न्यूज के मुताबिक यह तस्वीर अमेरिकी फाइटर प्लेन की है जो 2018 में एरिजोना में गिरा था। आल्ट न्यूज ने यह दावा पाकिस्तानी पत्रकार हमजा अजहर सलाम की ट्वीट के आधार पर किया है।
वहीं आल्ट न्यूज ने अहमद मसूद के टि्वटर अकाउंट का हैंडल पोस्ट किया है और उसे उसका रियल अकाउंट बताया गया है। इस अकाउंट पर 17 घंटे पहले की पोस्ट है, जिस पर उर्दू या पश्तो में कुछ लिखा है। इससे पहले 4 अगस्त की एक ट्वीट है, जिसमें काबुल में हुए एक धमाके की तस्वीर पोस्ट है। ट्वीट में अंग्रेजी में लिखा है कि कल काबुल में जबर्दस्त हमला हुआ। इसमें उन्होंने जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी को टारगेट बनाने की कोशिश की। हमारी एक मीटिंग थी, लेकिन हम दोनों सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है। पंजशीर अफगानिस्तान का वह आखिरी प्रांत था जहां पर तालिबान नहीं पहुंचा था। लेकिन सोमवार को तालिबान लड़ाकों ने यहां पर भी कब्जा कर लिया। इसके बाद तालिबान अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाने में जुट गया है। वहीं उसने छह देशों को ताजपोशी में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेज रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *