
सीमा की निगरानी करते हुए BSF के जवान (फाईल फोटो)
फिरोजपुर/चंडीगढ़। पंजाब के फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शुक्रवार की रात दुश्मन के एक ड्रोन को BSF ने मार गिराया। इस आॅपरेशन के दौरान बीएसएफ ने अपने जारी बयान में कहा कि यह चीन का बना हुआ था,चूंकि उस पर मेड इन चाइना लिखा हुआ था,और यह पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुस रहा था। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि Dron की सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
बीएसएफ के हवाले से बताया गया है कि अमरकोट में सीमा चौकी पर पेट्रोल कर रही फोर्स को शुक्रवार की रात के करीब 11 बजकर 10 मिनट पर गुंजन की आवाज सुनाई दी। जहां थोड़ी देर बाद एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन कम ऊंचाई पर उड़ता हुआ दिखाई दिया,यह ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर की दूरी पर और सीमा सुरक्षा चौकी से 150 मीटर की दूरी पर था। इसके बाद इसे बीएसएफ हरकत में आई।
इसके बाद फोर्स ने दुश्मन के इस Dron को हवा में ही गोली मारकर ढेर कर दिया,शूट आउट के बाद शीर्ष अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और इलाके में सघन सर्च शुरू किया गया,सर्च आॅपरेशन के दौरान ड्रोन को बरामद कर लिया गया, जो कि उस पर मेड इन चाइना लिखा हुआ था।
अब बीएसएफ का यह कहना है कि सर्च आॅपरेशन का मूल उद्देश्य यह था कि कहीं यह ड्रोन मादक पदार्थ भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया था या फिर सीमा पार से हथियार पहुंचाने के लिए। हालांकि अभी तक कुछ साफ नही हो सका है लेकिन सर्च अभी भी जारी है।
बताते चले कि पिछले कुछ महिनों से लगातार पाकिस्तान की तरफ से ऐसी हरकतों की रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसको लेकर सीमा की निगरानी करने वाली फोर्स अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।
