चंडीगढ़/मोहाली। पंजाब के मोहाली में शाम को पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर के समाने धमाका होने की रिपोर्ट सामने आई है,जिसमें बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस की इस खुफिया मुख्यालय की बिल्डिंग पर रॉकेज जैसी कोई चीज गिरी फिर इसके बाद विस्फोट हो गया,फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। जहां इस दौरान पूरे इलाके को सील करते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
बताते चले कि सोमवार को शाम के लगभग 7:30 बजे पंजाब के मोहाली में स्थित पंजाब पुलिस की खुफिया हेडक्वार्टर्स के बिल्डिंग में उपर से किसी चीज के गिरने के बाद विस्फोट हो गया,जहां इस दौरान इस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के दरवाजे व खिड़कियां टूट गए।
वहीं पंजाब पुलिस की तरफ से इस घटनाक्रम में बयान आया है जिसमें कहा गया है कि वहां पहले से ही पुलिस द्वारा बरामद किये गये विस्फोटक रखे गए थे,जो कि विस्फोट हो गया,हालांकि अच्छी खबर यह रही कि कोई भी इस विस्फोट की चपेट में नहीं आया,जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महिनों से लगातार दुश्मन की तरफ से डरोन द्वारा बार्डर के इस पार नशीली पदार्थ के अलावा हथियार और विस्फोटक पदार्थ के आने की रिपोर्ट सामने आती रही है,जहां इस दौरान दुश्मन के कई डरोन को भारतीय सीमा सुरक्षा बल द्वारा मार गिराया गया,वहीं कुछ डरोन फोर्स की सक्रियता को देखते हुए वापस हो जाते थे,जहां इन सभी घटनाओं का केंद्रीय व राज्य की ऐजेंसियों ने गहन विश्लेषण किया और पाया कि दुश्मन पंजाब बार्डर के माध्यम से किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में है,चूंकि जब यह डरोन वाली घटनाएं घटित हो रही थी तो उसी समय पंजाब के कई हिस्सों में छोटी छोटी आतंकी हमलें भी शुरू हो गए थे,जिसे देखकर साफ हो गया था कि यह सप्लाई बार्डर के उस पार यानि पाकिस्तान की तरफ से आ रहा है। जहां इस दौरान केंद्रीय व राज्य की ऐजेंसियों के हरकत में आ जाने के बाद इन घटनाओं में बहुत कमी आ गई थी लेकिन अब मोहाली में वो भी पुलिस के इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर्स पर विस्फोट हो जाना भारतीय ऐजेंसियों की सक्रियता पर बड़ा सवाल खड़े करती है।