रूसी तेल डिपो पर यूक्रेन के हमले के बाद की तस्वीर।
कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग का आज 37वां दिन है,जहां आज बेहद चौंकानें वाली एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि यूक्रेन की सेना ने पहली बार रूसी सीमा में घुसकर एक घातक एअर अटैक को अंजाम दिया है,हालांकि इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की रिपोर्ट सामने नहीं आई है,लेकिन यूक्रेन के इस हमले के बाद रुसी इलाके में दहशत जरूर मच गई है।
बता दें कि यूक्रेन की सीमा से जुड़े हुए रूसी शहर बेल्गोरोद के गवर्नर ने दावा किया है कि,उनके यहां के एक तेल डिपो पर यूक्रेनी सेना की ओर से एयरस्ट्राइक की गई है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के हेलीकॉप्टरों ने इस पर हमला किया। दरअसल, शुक्रवार सुबह यहां के तेल डिपो में भयानक आग की खबरें सामने आई थीं।
गौरतलब है कि पिछले 37 दिनों से रूस-यूक्रेन के बीच भीषण लड़ाई जारी है,जहां अब तक इस लड़ाई में यूक्रेन के हजारों नागरिक मारे जा चुके हैं तो वहीं करीब 40 लाख लोगों ने यूक्रेन छोड़कर पड़ोसी देशों में शरण ले रखी है, इस दौरान रुसी हमले में यूक्रेन के कई शहर भयानक रूप से मलबे में बदल चुके हैं,जहां चारों ओर तबाही का आलम दिखाई दे रहा है,हालांकि यूक्रेन के काउंटर अटैक में रुसी सेना को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।