सांकेतिक तस्वीर
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बलूच विद्रोहियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पाक फोर्स ने दो अलग-अलग सर्च ऑपरेशन में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों के 15 विद्रोहियों को मार गिराया। इसी क्रम में एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान के मास्तुंग इलाके में अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के नौ विद्रोहियों को मार गिराया गया और इन मारे गए विद्रोहियों के पास से हथियारों और गोला बारुद का भारी जखीरा बरामद किया गया। इसी कड़ी में एक अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक ये विद्रोही रोशी में प्रशिक्षण लेने के बाद क्वेटा में हमले करने की योजना बना रहे थे। पुलिस फोर्स ने इन विद्रोहियों के ट्रेनिंग सेंटर को भी ध्वस्त कर दिया।
सांकेतिक तस्वीर
उल्लेखनीय है कि पाक सुरक्षाबलों के एक दावे के अनुसार बलूचिस्तान प्रांत के हरनई जिले में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इलाकें में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के एक कमांडर समेत छह विद्रोहियों को मार गिराया। उधर, हरनई के समीप इलाके में पाक सुरक्षाबलों के एक अन्य तलाश अभियान में बीएलए कमांडर तारिक उर्फ नासिर समेत छह विद्रोही मारे गए। आईएसपीआर ने अपने एक बयान में दावा किया है कि सर्च आपरेशन के दौरान जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की तो विद्रोहियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी और इलाके से भागने की कोशिश की लेकिन भीषण गोलाबारी के चलते बीएलए कमांडर तारिक उर्फ नासिर समेत छह विद्रोही मारे गए।