भारतीय सैनिक (फाईल फोटो)
श्रीनगर। LOC पार करके भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की दुश्मन की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया,चेतावनी देने के के बाद भी दुश्मन ने फायरिंग शुरू कर दिया,जिसके बाद जवाबी गोलाबारी में दुश्मन ढेर हो गया,मारे गए दुश्मन के पास से कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिससे साबित हो रहा है कि वह पाकिस्तानी फौज का एक सैनिक था।
बताते चले कि जम्मू-कश्मीर में रविवार के शाम को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में LOC पार करके भारत में घुसने की कोशिश करने वाले पाकिस्तानी सैनिक को भारतीय जवानों ने चेतावनी के जरिए रोकने की कोशिश किये मगर वह रूकने को तो छोड़िये उल्टा भारतीय सैनिकों पर ही फायर खोल दिया,जिसके बाद जवाबी गोलाबारी में वह ढेर हो गया। इस दौरान भारतीय सेना के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया गया कि मारे गए घुसपैठिए की पहचान मोहम्मद शब्बीर मलिक के तौर पर हुई है और वह पाकिस्तानी सैनिक है। इसी कड़ी में संभावना भी जताई गई कि वह पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) का हिस्सा भी हो सकता है।
बता दें कि पाकिस्तान की BAT पहले भी भारतीय सीमा में घुसकर भारतीय जवानों के उपर घात लगाकर हमला करता रहा है और उनके शवों को क्षत-विक्षत भी करता रहा है, और इस तरह की हरकत को अंजाम देने के लिए बाकायदे ढंग से पाकिस्तानी फौज ट्रेनिंग भी कराती है,और यह फोर्स भारत के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय रहती है। पहले भी भारतीय जवानों के शवों को क्षत-विक्षत अवस्था में भारत को सौंपा गया है,फिलहाल जबसे केंद्र में NDA की सरकार आई है तभी से पाकिस्तान की यह यूनिट न जाने कहाँ गायब हो गई है।
रविवार को शाम के समय हुई घुसपैठ की घटना के संबंध में मेजर जनरल एएस पंढारकर के हवाले से बताया गया है कि जैसे ही घुसपैठ का पता चला हमने घुसपैठिए को मार गिराया। पाकिस्तान की तरफ से की गई यह हरकत इस साल फरवरी में किए गए सीजफायर समझौते का पूरी तरह उल्लंघन है।
मृतक के पास से एके-47 रायफल, कुछ दूसरे हथियार और 7 हैंड ग्रेनेड भी मिले। भारत ने हॉटलाइन के जरिए पाकिस्तान से अपने सैनिक की लाश ले जाने के लिए कहा है। पाकिस्तानी सेना ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
मारे गए पाकिस्तानी सेना के इस सैनिक के बारे में यह भी दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी इलाके में एक आदमी को हथियार के साथ नोटिस किया गया। इसके बाद लगातार इसके मूवमेंट को मॉनिटर किया गया और जब इसने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की तो इसे मार गिराया गया। छानबीन के दौरान इसके पास से पाकिस्तानी ID कार्ड और कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिला है।