एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाकिस्तानी सेना का बड़ा दावा,अफगान बार्डर पर 94 प्रतिशत बाड़बंदी का हो चुका है काम, अधूरा काम जल्द होगा पूरा, पाक फौज के इस हरकत का तालिबान कर रहा विरोध – राजेंद्र दूबे (स्पेशल एडिटर)


फाईल फोटो।

इस्लामाबाद/काबुल। तालिबान के हर आॅपरेशन में पाकिस्तान की पूरी हुकूमत और पूरी फौज ने कंधे से कंधा मिलाकर पूरा साथ दिया था यहां तक कि जब तालिबान पूरे अफगानिस्तान पर फतह हासिल कर लिया तो पाकिस्तान में पटाखें फोड़े जा रहे थे,मिठाईयां बंट रही थी। लेकिन जिस बात की पहले से ही आशंका थी आज वहीं आशंका अब पूरी तरह से यकिन में बदलते दिख रही है,यानि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा विवाद। बता दें कि अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर लगने वाली बाड़ को लेकर पाकिस्तानी सेना ने साफ कर दिया है कि बाड़ लगाने का काम जारी रहेगा,इसे किसी भी कीमत पर नहीं रोका जायेगा,क्योंकि इस काम में पाकिस्तान के शहीदों का खून शामिल है।

बताते चले कि डूरंड लाइन (अफगानिस्तान से मिलने वाली सीमा) पर बाड़ लगाने का काम पाकिस्तानी सेना जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है। लेकिन तालिबान इसका विरोध कर रहा है और कई बार पाकिस्तानी बाड़ को भी तोड़ चुका है,इस दौरान कई बार तालिबानी लड़ाकें पाकिस्तानी सैनिकों को भी खदेड़ चुके हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा है कि बाड़ लगाने का मतलब लोगों का बंटवारा करना नहीं है बल्कि उनकी सुरक्षा करना है। इसका मकसद शांति सुनिश्चित करना है इसलिए यह जारी रहेगा और बाड़ लगाई जाएगी। वहीं तालिबान ने पाकिस्तान की ओर से लगाई जा रही बाड़ को अवैध करार करते हुए साफ किया है कि यह दोनों मुल्कों के लोगों को बांटने का काम करती है।

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा है कि बाड़ लगाने का काम करीब 94 फीसदी पूरा हो चुका है। उन्होंने तालिबान के साथ किसी तरह के विवाद से इनकार करते हुए कहा कि अफगान सरकार के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। सीमा पर बाड़ लगाने का काम जारी रहेगा। कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी सीनेट को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी सेना की ओर से बाड़ लगाए जाने के बारे में जानकारी दी थी।

उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान के साथ सीमा पर सिर्फ 21 किमी बाड़ लगाने का काम बाकी है। तालिबान की ओर से फेंसिंग तोड़े जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक छोटे क्षेत्र की घटना है। उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान-ईरान सीमा के 200 किलोमीटर के शेष क्षेत्रों पर भी बाड़ लगाने का काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच का यह सैकड़ों साल पुराना मुद्दा है जिसे लेकर अक्सर दोनों देशों की सेनाएं कई बार आमने-सामने भी आ चुकी है,दरअसल पाकिस्तान से अफगानिस्तान की लगती सीमा पर एक विशेष समुदाय के लोग दोनों हीं देशों में रहते हैं और यह समुदाय कभी नहीं चाहता कि यहां बाड़बंदी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *