
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना पर खैबर पख्तूनख्वा राज्य में बुधवार और गुरुवार की बीती रात में बड़ा आतंकी हमला हुआ। बताया जा रहा है कि इस हमलें में पाकिस्तानी फौज पांच सैनिकों की मौत हुई है।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार,यह हमला फौज द्वारा आतंकियों के खिलाफ जारी इलाके में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ हमला करने के बाद आतंकी फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे। बताते चले इस महीने में इस इलाके में पाकिस्तानी सेना पर यह चौथा आतंकी हमला हुआ है।
पाकिस्तानी ऐजेंसियों का कहना है कि पिछले आतंकी हमलों की तरह यह हमला भी पाकिस्तानी तालिबानी (TTP) आतंकी संगठन की करतूत हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि इस इलाके में इस हमलावर आतंकी संगठन खासा प्रभाव है।

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बाजौर जिले में पाकिस्तानी फौज की एक यूनिट गश्त पर थी। इसी दौरान वहां IED ब्लास्ट हुआ। इसके बाद दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग होती रही। इस हमलें के दौरान पाक फौज के पांच सैनिकों के मौत की पुष्टि हुई।
कहा जा रहा है कि IED विस्फोट के बाद आतंकियों और सेना के बीच काफी देर तक फायरिंग होती रही। फायरिंग के ही दौरान आतंकी भागने में सफल रहे।

आतंकी हमला घटित हो जाने के बाद पाकिस्तानी सेना के एक कमांडो दस्ते को भी घटनास्थल पर भेजा गया। एक अन्य जानकारी के अनुसार,हमलावर आतंकियों को पहले से ही पता था कि पाक फौज की एक यूनिट घटना स्थल से गुजरने वाली है। इसलिए इन आतंकियों वहां पहले ही IED बम प्लांट किया गया था। जैसे ही सैनिकों की यूनिट यहां से गुजरी,भीषण विस्फोट के साथ धमाका हो गया। इसके बाद सैनिकों पर फायरिंग भी किया गया,और इसी फायरिंग के बीच हमलावर आतंकी बचकर भागने में सफल रहे।
