सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामबाद। पाकिस्तान की खुफिया ऐजेंसी का नये चीफ के बारे में एक पाकिस्तान के मंत्री ने कहा है कि सभी संबंधित अधिकारियों के लिए मौजूदा डीजी आईएसआई की ओर से एक स्थायी निर्देश है कि वे किसी भी आधिकारिक बैठक में शामिल हो तो उस दौरान उनका कोई भी फोटो या वीडियो जारी नही किया जायेगा,और ना ही ऐसी कोई कोशिश की जायेगी।
बता दें कि पाकिस्तान की आईएसआई के नए डीजी लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने साफ निर्देश दे रखा है कि किसी भी आधिकारिक बैठक के दौरान बनाई गई उनकी वीडियो या फोटो को मीडिया को जारी न किया जाए। इसी कड़ी में सोमवार को पाकिस्तानी मंत्री ने मीडिया को बताया कि इसी वजह से सरकार ने उनकी कोई तस्वीर या वीडियो फुटेज जारी नहीं कर रही है।
दरअसल,सोमवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक बैठक हुई थी जिसमें डीजी आईएसआई भी मौजूद थे। लेकिन इस दौरान सरकार की ओर से मीडिया को वहीं तसवीरे और विडियो जारी की गई जिसमें चीफ नदीम अंजुम मौजूद नहीं थे। इस दौरान मीडिया द्वारा कारण पूछे जाने पर पाक के एक मंत्री ने सामने आकर साफ किया कि नदीम के निर्देश पर ऐसा किया गया है। हालांकि मंत्री ने भी मीडिया से अनुरोध किया कि उनका भी नाम इस मामले में सार्वजनिक न किया जाए।
नये ISI चीफ द्वारा अपने फोटो/विडियों वायरल ना करने के पीछे सिर्फ एक ही कारण समझ में आता है कि दुनिया के कई वेल प्रोफेसनल इंटेलीजेंस ऐजेंसी के चीफ भी मीडिया से दूर ही रहते हैं। तो ऐसे में कहा जा सकता है कि नकल मारने वाली हरकत है,भले ही कुछ करने में सक्षमता ना हो लेकिन हरकत ऐसी हो कि ससपेंस बना रहे।