सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के मिरानशाह कस्बे के दत्ता खेल रोड पर घातक बम विस्फोट होने की रिपोर्ट सामने आई है। जहाँ मिरानशाह जिला मुख्यालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वली जमान के हवाले से दावा किया गया है कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार घायल हो गए हैं।
फिलहाल,इस हमले की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, यह दूरस्थ सीमा क्षेत्र तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का पहले गढ़ रहा है। तालिबान के पड़ोसी अफगानिस्तान पर कब्जे के साथ ही बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वाह प्रांतों में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं।
दरअसल, पाकिस्तान में लगातार इसी तरह के हमले हो रहे हैं। जिसे रोकने में पाकिस्तानी ऐजेंसियां पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। लेकिन अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए पाकिस्तान, नई दिल्ली को टारगेट करने में जुटा हुआ हैं। क्योंकि,अभी एक दिन पहले ही पाकिस्तानी गृहमंत्री ने पूर्व में लाहौर में हुए आतंकी हमलों में भारतीय ऐजेंसी राॅ का नाम लिया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने इसका पूरा डोजियर भी तैयार करके अपने मित्र देशों को भेजा है।
अब ऐसे में पाकिस्तान अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के सिवाय भारत के खिलाफ फर्जी आरोपों की सूची तैयार करने में उलझा हुआ है। चूंकि अभी हाल ही में पाकिस्तानी फौज के नये चीफ जनरल आसिम मुनीर को नियुक्त किया गया है, जहां उनकी नियुक्ति के चंद घंटों में ही टीटीपी ने पाक फौज के खिलाफ सीज फायर तोड़ने का ऐलान किया था। उसके बाद से ही पाकिस्तानी इलाकों में इस तरह के हमले बढ़े हुए हैं।