इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

पाकिस्तान के सियासती बदलाव के लिए पाक फौज ने नवाज शरीफ के साथ किया लंदन में सीक्रेट डील, सेना अब इस सीक्रेट मिशन के तहत इमरान खान को करेगी सत्ता से बेदखल – चंद्रकांत मिश्र (एडिटर इन चीफ)


इमरान खान और उनके चहेते पूर्व ISI चीफ(फाईल फोटो)

लंदन/इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है,बहुत जल्द इमरान सत्ता से बेदखल हो सकते हैं,बताया जा रहा है कि नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नए साल 2022 के पहले महीने में मुल्क वापस लौट रहे हैं।

इस दौरान पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पाक फौज में नफ़रत की भावना घर कर गई है, दरअसल खुफिया ऐजेंसी के चीफ को हटाने को लेकर इमरान और आर्मी चीफ बाजवा आमने-सामने हो चुके हैं,हालांकि बाजवा ISI चीफ को हटाने में सफल रहे लेकिन उसी समय यह तय हो गया था कि इमरान खान को सेना से उलझने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा, और वह समय अब अपने अंतिम दौर में है,इस समय पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ देश से जुड़ी तमाम समस्याओं के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है,हर जगह इस समय इमरान खान विलेन के रूप में दिखाई दे रहे हैं, अब ऐसे में एक चौंकानें वाली रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि लंदन में रह रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ पाक सेना के कुछ अधिकारियों ने एक सीक्रेट मीटिंग कर एक गोपनीय समझौता किया है,जिसके अनुसार नवाज को वापस पाकिस्तान लौटना होगा, जहां उन्हें कुछ दिन पाकिस्तान के जेल में रहना होगा फिर उन्हें पाकिस्तान की सत्ता दे दी जायेगी, और इस पूरे मिशन में पाक फौज पूरा रोल प्ले करेगी।

वहीं,इमरान खान को भी भावी खतरे का पूरा आभास हो चुका है, इसीलिए पिछले हफ्ते के आखिर में इमरान ने कैबिनेट मीटिंग की,और इस दौरान इमरान ने साफ कहा था कि एक करप्ट लीडर को चौथी बार मुल्क का वजीर-ए-आजम बनाने की तैयारियां हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *