इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन TTP ने पाकिस्तान के साथ जारी सीजफायर को तोड़ने का किया ऐलान, कहा भरोसे लायक नहीं है पाक सरकार – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने शुक्रवार को जारी अपने एक बयान में साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान सरकार के साथ पिछले एक महीने पहले किए गए सीजफायर को अब समाप्त करने जा रहा है। इस दौरान TTP ने कहा कि भरोसे लायक नहीं है इमरान खान की सरकार। बता दें कि TTP के इस फैसले के बाद अब तक पाक सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बताते चले कि पाकिस्तान सरकार और TTP के बीच पिछले महीने में दोनों पक्षों के बीच जारी बातचीत के दौरान सीजफायर का समझौता हुआ था और इन दोनों पक्षों के बीच बतौर मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था अफगान सरकार में शामिल हक्कानी नेटवर्क,जहां इस सीजफायर के समझौते को लेकर खुद प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ी खुशी के साथ इस समझौते का ऐलान किया था। इस दौरान इमरान खान ने यह भी कहा था कि अब पाकिस्तान में अमन का दौर लौटेगा और लोगों को राहत मिलेगी। वहीं अब, जब TTP ने समझौता तोड़ने का ऐलान कर दिया तो अब इमरान सरकार और इनके प्रवक्ता TTP के फैसले पर प्रतिक्रिया देने से बचते दीख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि TTP ने जो भी मांग इमरान सरकार के सामने रखीं थीं,उसका अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क ने भी खुला समर्थन किया था।

गौरतलब है कि TTP ने इमरान सरकार के सामने जो मांगें रखी थी,उनमें TTP के आतंकियों की रिहाई और पाक सेना द्वारा TTP के खिलाफ जारी ऑपरेशन्स बंद करना, अफगानिस्तान के तालिबान की तरह पाकिस्तान में भी शरिया कानून लागू करना,आम माफी और मुआवजा प्रमुख रुप से शामिल थीं। इसमें पेंच फंस रहा है शरिया कानून को लेकर, चूंकि पाकिस्तान में किसी की भी सरकार हो, हर हालत में शरिया लागू नही की जा सकती, क्योंकि देश की बहुसंख्यक आबादी शरिया को कभी नहीं स्वीकार करेगी, जो कि बड़े विद्रोह का कारण बन सकती है,ऐसे में सारी बातचीत इसी मुद्दे पर असफल हो रही है जो कि आने वाले वक्त में पाकिस्तान को भारी मुसीबत में धकेल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *