
फाईल फोटो।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जारी सियासी तूफान के बीच आज वह दौर आ ही गया जिसको लेकर पूरे पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से भारी गहमा-गहमी मचा हुआ था,जहां इमरान खान सरकार ने “सरप्राईज गेम” को अंजाम देते हुए खेल खेल दिया,बताया जा रहा है कि रविवार को इमरान खान सरकार के खिलाफ “अविश्वास प्रस्ताव” को खारिज कर दिया गया है।
बताते चले कि पाक संसद के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने संविधान के आर्टिकल-5 का हवाला देते हुए विपक्ष द्वारा लाये गए इमरान सरकार के खिलाफ “अविश्वास प्रस्ताव” को सदन में खारिज करने का फैसला सुना दिया,जहां पाकिस्तान के राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद अब देश में 90 दिन के भीतर चुनाव होंगे।
बताते चले कि पिछले कई दिनों से भारी सियासी तूफान का सामना कर रहे पाकिस्तान में रविवार को उस समय उन तमाम अटकलों को विराम मिल गया है जिनमे अविश्वास प्रस्ताव के बाद देश में नये प्रधानमंत्री के बारे में कयास लगाये जा रहे थे। हालांकि इस दौरान राजधानी इस्लामाबाद के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में पाक फौज ने मोर्चा संभालते हुए पोजीशन ले रखी थी,चूंकि डिप्टी स्पीकर ने संविधान की धारा-5 का उपयोग करते हुए साफ कर दिया कि इस अविश्वास प्रस्ताव के पीछे विदेशी साजिश है,लिहाजा इसे खारिज किया जाता है,तो वहीं उप राष्ट्रपति द्वारा इसे स्वीकार भी कर लिया गया है,जिससे अब 90 दिनों के भीतर पाकिस्तान में चुनाव होंगे।
