एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाकिस्तान में जारी सियासी भूचाल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर बुधवार तक टाली सुनवाई, वहीं चुनाव आयोग ने भी चुनाव कराने से किया साफ इंकार – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


शहबाज शरीफ (फाईल फोटो)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और संसद भंग होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई बुधवार सुबह 11 बजे तक टल गई है। इस दौरान SC ने नेशनल असेंबली की कार्यवाही का रिकॉर्ड तलब किया है।

तो वहीं नवाज शरीफ के भाई और PMLN नेता शहबाज शरीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री विपक्ष को मुल्क का गद्दार बता रहे हैं। नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग में फौज और ISI के चीफ भी मौजूद थे। ये मुल्क के सामने सबूत देकर साफ करें कि विपक्ष ने कहां और किसके साथ गद्दारी की है ? इसी कड़ी में शहबाज ने आगे भी कहा कि डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने बहस और वोटिंग के बिना ही फैसला सुना दिया। संविधान के तहत सूरी के पास अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला सुनाने का हक नहीं है।

उधर,पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 3 महीने के अंदर चुनाव कराने से साफ इनकार कर दिया है। इस दौरान ECP ने कहा कि हाल ही में हुए परिसीमन के बाद देश में आम चुनाव कराने के लिए कम से कम 6 महीने का समय चाहिए। इससे पहले सोमवार को चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान (CJP) उमर अता बांदियाल ने कहा अनुच्छेद-5 का इस्तेमाल करने के बावजूद अविश्वास प्रस्ताव खारिज नहीं किया जा सकता है।

कुल मिलाकर इस समय पाकिस्तान बेहद कशमकश की स्थिति से गुजर रहा है,जहां सारा दारोमदार अब सुप्रीम कोर्ट के उपर है,अब ऊंट किस करवट बैठता है ? यह तो आने वाला वक्त हीं बता सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *