इस्लामाबाद। पाकिस्तान की ISI के नए चीफ की नियुक्ति को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक आर्मी चीफ बाजवा के बीच अभी भी विवाद जारी है। बताते चले कि पाकिस्तानी ऐजेंसी के एक्स चीफ फैज हमीद को पेशावर कोर का कमांडर बना दिया गया है और अब ISI की कमान जनरल नदीम अंजुम को सौंप दी गई ।
इसी क्रम में एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह बताया जा रहा है कि इमरान खान ने आर्मी चीफ बाजवा से कहा है कि फैज हमीद को ISI के चीफ के पद पर कुछ और समय तक बनाए रखा जाए क्योंकि पड़ोसी देश अफगानिस्तान में स्थिति अभी गंभीर है।
बताते चले कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी खान-बाजवा की बैठक की पुष्टि की। जानकारों ने ईटी को बताया कि हमीद को इमरान खान का समर्थन हासिल है, जिनका कार्यकाल काफी विवादास्पद रहा है। तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद हामिद की अचानक काबुल यात्रा ने सभी को चौंका दिया था। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान में कोई भी प्रधानमंत्री पाक सेना के खिलाफ नहीं जा सकता है।
इसी क्रम में आगे बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल फैज अब पेशावर कोर के कमांडर हैं। इसे प्रमोशन कहा जा सकता है क्योंकि इस पद को पाकिस्तान सेना में काफी अहम माना जाता है। हालांकि अभी भी वह अफगानिस्तान मुद्दे पर एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं खुफिया ऐजेंसी के नए चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को युद्ध के नजरिए से एक कठोर सैनिक माना जाता है।