
सुखोई 30-MKI सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। फ्रंट पर दुश्मन को छटीं का दूध याद दिलाने के लिए इंडियन एअरफोर्स ने फाइटेर एअरक्राफ्ट सुखोई 30 MKI से ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल के विस्तारित रेंज वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। बता दे कि इस घातक लड़ाकूं विमान से तय टारगेट बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में फायर किया गया जो कि टारगेट को सीधा हिट कर गया।
एयरफोर्स की तरफ से दावा किया गया है कि ने इस Su-30MKI लड़ाकूं विमान से ब्रह्मोस मिसाइल के विस्तारित रेंज वर्जन का पहला प्रक्षेपण था। इसके साथ, भारतीय वायु सेना ने बहुत लंबी दूरी पर भूमि/समुद्र के टारगेट पर Su-30MKI विमान से सटीक हमले करने की क्षमता हासिल कर ली है।
भारतीय वायु सेना की इस बड़ी उपलब्धि के मिशन में भारतीय नौसेना,DRDO,BAPL और HAL का भी सहयोग रहा है। Su-30MKI विमान के उच्च प्रदर्शन के साथ एयर लांच ब्रम्होस मिसाइल की विस्तारित रेंज क्षमता भारतीय वायु सेना को एक रणनीतिक बढ़त देगी।
