इस्लामाबाद। बलूचिस्तान में सोमवार को यूनिवर्सिटी के बाहर एक भीषण बम विस्फोट में एक पाकिस्तानी पुलिसकर्मी की मौत हो गई,जबकि 17 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हालांकि घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी कर दिया गया है तथा घटना की उच्चस्तरीय जांच भी शुरू हो गई।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का एक ट्रक यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर खड़ा था। बताया जा रहा है कि बम ब्लास्ट इसी पुलिस ट्रक को निशाना बनाकर किया गया। इस विस्फोट को बिना किसी नुकसान के सफल करने की नियत से हमलावरों ने इस पुलिस ट्रक के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल पर इस घातक बम को लगाया गया था।
वहीं क्वेटा के सरकारी अस्पताल द्वारा जानकारी दी गई कि इस विस्फोट में कुल 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं,जबकि पास खड़े चार लोगों को भी चोटें आई हैं।
बताते चले कि विस्फोट के बाद यूनिवर्सिटी में मौजूद स्टूडेंट्स को भारी सुरक्षा बलों की निगरानी में बाहर निकाला जा रहा है।
इसी क्रम में एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्री मीर जियाउल्ला लांगोव ने कहा है कि यह विस्फोट छात्रों को निशाना बनाकर किया गया था,लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा की मौजूदगी होने की वजह से हमलावरों ने पुलिस को ही टारगेट बना दिया।