ढाका। एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदुओं की आस्था पर हमला किया गया है,रिपोर्ट है कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला करके पवित्र मूर्तिओं को तोड़ा-फोड़ा गया है। इस घटना के बारे बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान चांदपुर जिले में भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला किया। इस दौरान हुई झड़प में गोली मारकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई। इसी क्रम में एक और भी रिपोर्ट सामने आई है बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में भी मंदिरों व प्रतिमाओ पर हमले हुए हैं।
बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट करके कहा, “13 अक्टूबर 2021, बांग्लादेश के इतिहास का निंदनीय दिन है। अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के मौके पर कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ हुई है। हिंदुओं को अब पूजा मंडपों की रखवाली करनी पड़ रही है। आज पूरी दुनिया चुप है। मां दुर्गा अपना आशीर्वाद सभी हिंदुओं पर बनाए रखें।
बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट किया, “अच्छे मुसलमान अभी भी बांग्लादेश में जिंदा हैं, तो हम भी जिंदा हैं। उन सभी मुसलमानों को धन्यवाद जो हिंदुओं के साथ खड़े रहे। हम इस्लाम का भी सम्मान करते हैं। हम भी कुरान से प्यार करते हैं। इस्लाम कभी इसका समर्थन नहीं करता। हम बांग्लादेश में अपने मुस्लिम भाइयों के साथ सद्भाव में रहना चाहते हैं।
फिलहाल इस घटना को सीक्रेट-आॅपरेशन एक बड़ी साजिश के रूप में देख रहा है और इस साजिश में पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी ISI की भूमिका को कतई नजरअंदाज नही किया जा सकता है क्योंकि पहले भी बांग्लादेश में इस तरह की घटित घटनाओं के पीछे ISI की भूमिका की रिपोर्ट सामने आ चुकी है।