स्पेशल रिपोर्ट

भारत-बांग्लादेश बार्डर पर बरामद हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों के शव, बांग्लादेशी मीडिया ने भारत की BSF फोर्स को किया टारगेट – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर )


बार्डर पेट्रोलिंग के दौरान BSF फोर्स (फाईल फोटो)

नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश के इंटरनेशनल बार्डर पर दो बांग्लादेशी नागिरकों के शव बरामद हुआ है,जिसकी वजह से बांग्लादेशी मीडिया के टारगेट पर भारत की BSF फोर्स आ गई है। हालांकि BSF फोर्स ने साफ कर दिया है कि मेघालय के जोवाई क्षेत्र में डोना के पास सीमा चौकी बीओपी के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक दिन पहले दो शव मिले थे,जहां पर इन दोनों शवों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है।

इस मनगढ़न्त आरोपों पर बीएसएफ ने बयान दिया है कि बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो बांग्लादेशी नागरिकों के शव बीपी नंबर 1331/एम के पास पड़े हैं। मृतकों की पहचान बांग्लादेश के सिलहट जिले के कनैघाट क्षेत्र के अंतर्गत लोहाजुरी अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग दो किमी के निवासी अस्कर अली और मिकिरपारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 600 मीटर के निवासी आरिफ हुसैन के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि जिस इलाके में शव बरामद किया गया हैं यह इलाका बेहद सुनसान है और वहां कोई भारतीय नागरिक नहीं जाता है। सूचना मिलने पर BSF द्वारा बीओपी डोना से अपनी एक यूनिट को लोकेशन पर भेजा गया,जहां पर डेड बाडी रिकवर होने व मृतकों की शिनाख़्त हो जाने पर बांग्लादेश की बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सूचित कर दिया गया फिलहाल अभी तक BSF को BGB फोर्स के प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *