ब्रेकिंग न्यूज़

मंडी डवाहण के उदित पालसरा बने सेना में लेफ्टिनेंट

मंडी, (हि.स.)। मंडी जिला के तुंगल क्षेत्र स्थित डवाहन गांव के उदित पालसरा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनें हैं। उदित पालसरा ने ग्रेजुएशन करने के पश्चात वर्ष 2024 में सीएसडी का इंटरंस टेस्ट पास करने के बाद आईएमए देहरादून से जनवरी 2024 से डेढ़ साल की ट्रेनिंग करने की और हाल ही में 14 जून को सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। लेफ्टिनेंट बनने के बाद पहली बार वे अपने पैतृक गांव डवाहन पहुंचे तो स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

उदित पालसरा ने अपनी कुल देवी मां जगतंबा और अपने देव पीजू पाल देव और देव रछेरा की विधिवत पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। उदित पालसरा का जन्म वर्ष 2000 में डवाहन निवासी राजेश पालसरा व सुमन पलसरा के घर हुआ । उनकी प्रारंभिक शिक्षा आलोक भारती विद्यालय कोटली से और ग्रेजुएशन वल्लभ महाविद्यालय मंडी से की। उदित पालसरा ने बताया कि उनके प्रेरणा स्रोत उनकी दादी पिताजी और उनकी बहन रहे। युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहें और अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों का सम्मान करें तथा अपनी पढ़ाई पूरी निष्ठा और लगन से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *