एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

मणिपुर में आठ उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद

इंफाल, मई (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए अलग-अलग अभियानों में आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया है।

मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने थौबल जिले के हीरोक पार्ट-III के खेतलमानबी लाउकोन इलाके से प्रीपाक (प्रो) संगठन के कैडर लैशराम ननाओ सिंह उर्फ अचुल उर्फ रोगेन (39) को गिरफ्तार किया। उसके पास से .303 राइफल, चार संशोधित सिंगल बोर राइफल, 54 .303 राउंड, 14 राउंड 7.62 मिमी, दो इंसास एलएमजी मैगजीन, एक इंसास राइफल मैगजीन, चार .303 राइफल मैगजीन, एक एचई हैंड ग्रेनेड, एक डेटोनेटर, तीन फाइबर बीपी प्लेट, आठ टी-शर्ट, आठ शर्ट, 17 पैंट, पांच कैप, छह बेल्ट, सात बीपी जैकेट, दो मैगजीन पाउच, एक चारपहिया वाहन और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

एक अन्य तलाशी अभियान में टेंगनौपाल जिले के लिबोंग-दुथांग जंक्शन से 7.62 मिमी एसएलआर राइफल, .303 राइफल, 9 मिमी कार्बाइन, दो 9 मिमी पिस्टल, 20 राउंड 5.56 मिमी, चार राउंड 7.62 मिमी और 11 राउंड 9 मिमी बरामद किए गए।

इसके अलावा इंफाल ईस्ट जिले में पोरोमपट थाना क्षेत्र से यूएनएलएफ (कोइरेंग) के दो कैडर लौशिगम लवबॉय सिंह उर्फ थौकनबा (34) और लैशराम डायमंड सिंह उर्फ अथोइबा (19) को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से .32 पिस्टल, दो 9 मिमी कारतूस, तीन मोबाइल फोन और एक वॉलेट बरामद हुआ। वहीं थौबल जिले के खंगबोक पार्ट-II से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के कैडर खुंद्राकपम ब्रोजन सिंह (53) को गिरफ्तार किया गया। वह स्कूलों और कॉलेजों से वसूली में शामिल था। एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

इंफाल वेस्ट जिले के सेक्माई थाना क्षेत्र से केवाईकेएल (सोरेपा) के कैडर शगोलसेम लेशेम्बा सिंह उर्फ पुरैरोम्बा (22) को पकड़ा गया। उसके पास से एक मोबाइल और आधार कार्ड बरामद हुआ। इसके अलावा पोरोमपट थाना क्षेत्र से केसीपी (सिटी मैतेई) के कैडर एनगासेपम जॉनसन सिंह उर्फ मनाओ (32) को गिरफ्तार किया गया।

हेंगांग थाना क्षेत्र के कोइरेंगी बाजार से यूपीपीके संगठन के दो कैडरों अहोंगशंगबम अभिनाश सिंह उर्फ चिंगथांग (26) और चुंगखाम किरण सिंह उर्फ लेपशिनबा (19) को पकड़ा गया। दोनों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *