आतंकियों की सांकेतिक तस्वीर।
कुवैत। यमन के पूर्वी प्रांत हद्रामावत की जेल से खूंखार आतंकी संगठन “अलकायदा” के 10 आतंकवादीयों के फरार हो जाने की रिपोर्ट सामने आई है। घटना के घटित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए दावा किया कि जेल से भागने से पहले इन आतंकियों ने जेल के सुरक्षाकर्मियों से उनके हथियार छीनकर उनके हाथ बांध दिए थे।
दरअसल,जेल के सरकारी सूत्रों ने दावा किया कि सीयून शहर की जेल में बृहस्पतिवार देर रात कैदियों की आपस में लड़ाई हो गई,जिसके बाद पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश करने लगे,लेकिन इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा के इन आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों के उपर हमला करते हुए उनके हथियार छीनकर उन्हें बांधकर जेल से भाग निकले।
इस दौरान जेल अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि कैदियों के जेल से फरार होने में जेल के कुछ सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ बाहर से आतंकवादियों ने मदद की। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों की तलाश में मदद के लिए सोशल मीडिया पर इन भगोड़ों के नामों की एक सूची डाली गई है। बता दें कि इन 10 आतंकियों के इस तरह से भाग जाने से स्थानिय प्रशासन के उच्च अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है,जहां इस दौरान कि कई ऐजेंसियां हरकत में है जिस वजह से इन भगोड़े आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है,वहीं जांच के बाद जेल के कई स्टाफ के उपर कड़ी कार्यवाही होने की संभावना बढ़ गई है।