Uncategorized

यूएन महासचिव ने भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव पर जताई चिंता, संयम बरतने की अपील

नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। भारत की ओर से आज पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद बढ़े सैन्य तनाव पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की ओर से गहरी चिंता जताई गई है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने आज कहा, “महासचिव को नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार भारतीय सैन्य कार्रवाई को लेकर गहरी चिंता है। वे दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने की अपील करते हैं। दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच किसी सैन्य टकराव की जोखिम नहीं उठा सकती।”

महासचिव ने दो दिन पहले पहलगाम आतंकी हमले पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि नागरिकों को निशाना बनाना किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाना जरूरी है।

उन्होंने कहा था कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद की भावनाएं वे समझते हैं। वे उस हमले की कड़ी निंदा और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *