सामने बायें पुतिन और दायें रक्षामंत्री शोइगू (फाईल फोटो)
कीव/मॉस्को। रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ पिछले एक महिने से जारी मिलीट्री आॅपरेशन के क्रम में आये दिन तमाम तरह की रिपोर्ट सामने आती रही है जिसमें एक ऐसा दावा भी सामने आया है जो कि अपने आप में बेहद हैरान कर देने वाला दावा है। बता दें कि यूक्रेन के मंत्री एंटन गेराश्चेंको ने दावा किया है कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ तीखी बहस के बाद हार्ट अटैक आ गया है,इस तीखी बहस का प्रमुख कारण यह बताया जा रहा है कि यूक्रेन में जारी रूसी मिलीट्री आॅपरेशन में सफलता ना मिलने से पुतिन बेहद नाराज है और इस असफलता के लिए उन्होंने रुस के डिफेंस मिनिस्टर सर्गेई को जिम्मेदार ठहराया था,जहां इसके बाद से ही यानि 11 मार्च के बाद से रूस के डिफेंस मिनिस्टर आज तक सामने नहीं दिखाई दिए हैं। बताते चले कि यूक्रेन के खिलाफ रूस द्वारा जारी मिलीट्री आॅपरेशन के चीफ लीडर रुस के रक्षा मंत्री ही है।
इससे पहले 24 मार्च को रूसी रक्षामंत्री अंतिम बार टीवी दिखाई दिए थे लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी कि यह फुटेज नया है या पुराना। उनके अचानक से गायब से हो जाने के बाद ऐसी अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि उन्हें पुतिन ने यूक्रेन के शहरों जैसे खारकीव या कीव पर कब्जा नहीं कर पाने पर पुतिन ने दंडित किया है। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति कार्यालय से जब इस बारे में पूछा गया था तो उसने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक महिने से रूस,यूक्रेन के खिलाफ लगातार हमला जारी रखा हुआ है लेकिन अभी तक रूस को इस लड़ाई में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो सकी है,इसीलिए मॉस्को अब भारी दबाव महसूस कर रहा है।