तेलअवीव/वाशिंगटन। रूस-यूक्रेन युध्द दिन ब दिन भयावह होता जा रहा है,जिस वजह से पूरी दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका बढ़ती हीं जा रही है,हालांकि नाटों अभी तक लीड रोल में नहीं है लेकिन फिर आशंका अपने चरम पर है। वहीं विशेषज्ञों की माने तो यदि जैसे हीं नाटों इस लड़ाई में शामिल होंगें दुनिया के कई देशों में भयानक युध्द छिड़ेगा,दरअसल दुनिया के कई देश बारूद की ढेर पर बैठे हुए और सुनहरे मौके की ताक में पिछले कई सालों से है,तैयारी पूरी है,बस नाटों की उलझने भर की देर है,फायरिंग में देर नहीं लगेगी।
बताते चले कि उत्तर कोरिया पहले से ही दक्षिण कोरिया को टारगेट करके बैठा है,तो वहीं चीन भी अपने दुश्मन ताइवान को निशाने पर लिया हुआ है, हालांकि भारत भी उसके निशाने पर है लेकिन रूस की वजह से उसकी प्राथमिकता दूसरी जगह पर रहेगी,तो वहीं मिडिल ईस्ट में ईरान के लीडरशिप में इजरायल के सभी दुश्मन देश अपनी पूरी तैयारी पर है, तो ऐसे में पाकिस्तान के उपर भी POK को लेकर भारतीय खतरा मंडरा रहा है,क्योंकि भारत में भी POK को लेकर आवाजे जोर पकड़ रही है,ऐसे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि भविष्य क्या हो सकता है ? क्योंकि आग लगाने की क्षमता तो हमारे पास होती है लेकिन अपने अनुकूल परिणाम कर देने की क्षमता हमारे वश में नहीं है,इतिहास गवाह है।
फिलहाल, इस समय पूरी दुनिया इस युद्ध की हर एक बारीकियों पर करीब से नजर रख रही है,इस युध्द पध्दति को पूरा विश्लेषण किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में ऐसी परिस्थितियों से ऐसे देश अपने दुश्मन से कैसे निपटेंगें ?
लेकिन एक बात तो है कि इस लड़ाई ने साफ कर दिया है कि अभी तक हम इतिहास के दो विश्वयुद्ध की कहानी पढ़े थे शायद जल्दी हीं हम तीसरे विश्वयुद्ध का गवाह बन सकते हैं क्योंकि माहौल दिन ब दिन भयावह ही होता जा रहा है।