एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

राजनाथ सिंह अमेरिका में तो इधर रूस ने समय से पहले ही घातक S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम पहुंचाया भारत – रविशंकर मिश्र/अमरनाथ यादव


S-400 रुस की घातक मिसाइल डिफेंस सिस्टम (सांकेतिक तस्वीर)

नई दिल्ली/मॉस्को। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस समय अमेरिकी दौरे पर है तो इसी बीच रूस ने समय से पहले ही भारत को S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की एक नई खेप भेज दिया जो कि भारत को मिल भी गया है। रक्षा विभाग के उच्च सूत्रों ने कहा है कि हम बिना किसी देरी या मसलों के अपनी खेप प्राप्त करना जारी रख रहे हैं और युद्ध के बावजूद कुछ दिन पहले संशोधित इंजनों की नवीनतम खेप मिली है।

वहीं इस आपूर्ति को लेकर विशेषज्ञों ने कहा कि यह रूस की ओर से भारत को बहुत बड़ा मेसेज है। इसके साथ ही भारत की सैन्य क्षमता और मजबूत हो गई है। भारत के लिए S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम सबसे बड़ी रक्षा डील में से है और इसकी दूसरी खेप की डिलीवरी यूक्रेन में जारी युद्ध के बावजूद तय वक्त से पहले कर दी गई है। यह बहुत बड़ी बात है।

इस दौरान यह भी साफ किया गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मामले को लेकर साफ संकेत दिए हैं वह यूक्रेन युद्ध के बावजूद अपने वादे पर खरे उतरे हैं। भारत ने पहली खेप में आए S-400 मिसाइलों को अपने पश्चिमी बॉर्डर पर तैनात किए हैं। ऐसे में अब दूसरी खेप में आए एयर डिफेंस मिसाइल को भी जल्द ही उपयुक्त जगहों पर तैनात किया जा सकता है।

बता दें कि S-400 दुनिया के सबसे एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम में से माना जाता है। यह एक लंबी दूरी की सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम है। S-400 में ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट और यहां तक ​​कि लड़ाकू जेट सहित लगभग सभी तरह के हवाई हमलों से बचाने की क्षमता है। इस रुसी हथियार के बारे में यह भी दावा किया गया है कि यह एक साथ 400 किलोमीटर दूरी तक 72 टारगेट को एक साथ तबाह कर सकती है। भारत इस एयर डिफेंस सिस्टम को चीन और पाकिस्तान के लड़ाकू विमान के हमलों के काट के तौर पर देख रहा है।

गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 51 दिनों से भीषण जंग जारी है,जहां इस दौरान पूरी दुनिया तीन खेमों में बंटती नजर आ रही है, तो वहीं दोनों मुख्य पक्ष भारत को अपने-अपने तरफ मिलाने के लिए तमाम तरह की उपलब्धियों के साथ कोशिश कर रहे हैं,लेकिन इन सबके बीच भारत गुट निरपेक्ष नीति के तहत हीं चल रहा है जो कि उसके लिए बेहद लाभदायक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *