एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

राहुल भट्ठ की हत्या से बौखलाये युवा कश्मीरी पंडितों ने केंद्र से हथियार व कश्मीरी पंडितों की “बटालियन” बनाने की किया मांग, घाटी में हो रहे कश्मीरी पंडितों की हत्या से लोगों में है भारी आक्रोश – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


सांकेतिक तस्वीर।

नई दिल्ली/श्रीनगर। घाटी में आये दिन हो रहे कश्मीरी पंडितों की हत्या के चलते अब कश्मीरी पंडितों ने केंद्र से अपनी आत्मरक्षा के लिए हथियार मांग रहे हैं यहीं नहीं “कश्मीरी पंडित बटालियन” की भी मांग जोर पकड़ते दीख रही है। बता दे कि कश्मीरी पंडितों में राहुल भट की हत्या को लेकर बहुत आक्रोश है।

बताते चले कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के बाद युवा कश्मीरी पंडितों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इन युवाओं का केंद्र सरकार से मांग है कि हमें भारत सरकार (कश्मीरी पंडित हिंदू युवाओं को) हथियार दे। वहीं,भाजयुमो के प्रवक्ता साहिल टिक्कू ने कहा कि हम हथियार उठा सकते हैं और हम कश्मीर में अपनी रक्षा कर सकते हैं। हमारी सभ्यता को कायरता मत समझो।

दरअसल कश्मीर के बडगाम में तहसील ऑफिस में कश्मीरी पंडित राहुल भट की आतंकियों द्वारा बर्बरतापूर्ण हत्या के बाद अब कश्मीरी पंडित युवा अपनी सुरक्षा के लिए खुद हथियार उठाने को तैयार हो गए हैं। वे राज्य और केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें अपनी रक्षा के लिए खुद की सशस्त्र बटालियन तैयार करने की अनुमति दी जाए। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में भाजपा के एक पूर्व सांसद ने भी कश्मीरी पंडितों के कश्मीर में पुनर्वास से पहले उनकी सुरक्षा के लिए एक विशेष बल खड़ा करने का सुझाव दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *