
यूक्रेन में जारी युद्ध की तस्वीर (फाईल फोटो)
कीव/मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण लड़ाई अब बेहद खतरनाक दौर में गुज़र रही है,जहां इस दौरान ऐसे भी रिपोर्ट सामने आये जिनमें युध्द की सारी मर्यादायें तार-तार हो गई,मसलन यूक्रेन का “बुचा नरसंहार” जो कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है,चूंकि रूसी सैनिक अब किसी भी मर्यादा का सम्मान करते नहीं दिख रहे हैं, जिससे यूक्रेन के आम नागरिकों में भीषण दहशत का माहौल बन गया है, जिसमें महिलाएं खुद को ज्यादा असुरक्षित कर रही है, क्योंकि बुचा नरसंहार की शिकार महिलाएं भी बनी है,इसीलिए अब यूक्रेन रूसी सैनिकों की क्रूरता से महिलाओं को बचाने के लिए महिलाओं की पहचान छुपाने के लिए उनके बाल कटवाने का निर्देश दे रखा है,जहां इस दौरान यूक्रेन की राजधानी कीव से 50 मील दूर इवानकीव में लड़कियां के जबरदस्ती बाल कटवाए जा रहे हैं,ताकि रूस के जवान उनके साथ बलात्कार न करें. शहर की डिप्टी मेयर मैरीना बेसचस्ना ने कहा, लड़कियों के बाल इसलिए कटवाए जा रहे हैं ताकि वे कम आकर्षक लगें और रूस के सैनिक उनके साथ रेप ना करें।
बेसचस्ना ने रूसी सैनिकों की क्रूरता के बारे में बताते हुए कहा कि इस इलाके के एक गांव की दो बहनों के साथ बलात्कार किया गया,उन्होंने आगे भी यह भी कहा कि दोनों बहनों को बेसमेंट से उनके बालों को पकड़कर निकाला गया था।
गौरतलब है कि बीते 24 फरवरी से रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन और पश्चिमी देशों के अधिकारी लगातार रूस पर बर्बरता का आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान करीब 40 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरणार्थी बनने पर मजबूर हैं। वहीं यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास के कस्बों में कुछ सबसे भयानक सबूत मिले हैं,जहां से हाल के दिनों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना वापस आ गई थी।
