रूसी हमले में मारे जानी वाली बाॅलिना साभार-(सोशल मीडिया)
कीव/मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण लड़ाई की चपेट में अब मीडियाकर्मी भी आने लगे हैं,जहां इसी कड़ी में बीते बुधवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी हमले में एक रूसी पत्रकार की मौत हो गई। राजधानी कीव के पोडॉल्स्की जिले में रूसी बमबारी में 42 साल की ओक्साना बॉलिना को जान गंवानी पड़ी। बॉलिना इन्वेस्टिगेटिव न्यूज आउटलेट द इनसाइडर के लिए काम करती थीं और उस दौरान न्यूज आउटलेट के लिए कीव में तबाही के वीडियो शूट कर रही थीं।
बता दें कि हमले के दौरान बॉलिना के साथ मौजूद एक यूक्रेनी नागरिक की भी मौत होने की रिपोर्ट सामने आई है, वहीं,दो लोग घायल भी हुए हैं। बताया जाता है कि बॉलिना रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के एंटी करप्शन ग्रुप के लिए भी काम कर चुकी हैं। पिछले साल ही इस ग्रुप को उग्रवादी संगठन घोषित कर दिया गया था। इसके बाद बॉलिना को देश छोड़ना पड़ा था।
बाॅलिना की मौत होने पर नवलनी के ग्रुप में बॉलिना के साथ काम करने वाले व्लादिमीर मिलोव ने उनकी मौत का बदला लेने की कसम खाई,इस दौरान मिलोव ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट करते हुए कहा कि मैं उनकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को कभी नहीं भूलूंगा,मैं वादा करता हूं कि वे केवल मुकदमे और फैसले से नहीं बचेंगे। नवलनी की टीम के एक दूसरे प्रमुख सदस्य हुसोव सोबोल ने लिखा कि ये हमला काफी डरावना
रूसी हमले में मारे गए पत्रकारों की फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
बताते चले कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण लड़ाई में अब तक 5 पत्रकारों की मौत हो चुकी है। इनमें अमेरिकी फिल्म प्रोड्यूसर और पत्रकार ब्रेंट रेनॉड,फ्रांसीसी-आयरिश कैमरामैन पियरे जकर्जवेस्की, यूक्रेनी प्रोड्यूसर ऑलेक्जेंड्रा कुवशिनोवा शामिल हैं। वहीं,स्पेनिश न्यूज एजेंसी EFE संवाददाता और यूक्रेनी टेलीविजन चैनल LIVE के कैमरा ऑपरेटर येवेनी सकुन 1 मार्च को कीव के टीवी टॉवर पर हुए हमले में मारे गए थे।