भारत-रूस के विदेश मंत्री एक साथ (फाईल फोटो)
वॉशिंगटन। जबसे रूस-यूक्रेन के बीच युध्द छिड़ा हुआ है तभी से अमेरिका व उसके सहयोगी देश दुनिया भर में रूस के खिलाफ घेराबंदी में जुटे हुए हैं,जहां इस दौरान कई बार भारत पर भी डोरे डाले गए,बात जब नहीं बनी तो अब धमकी देने पर उतारू हो गए हैं,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के आर्थिक सलाहकार ब्रायन दीसे ने भारत को चेताते हुए कहा है कि हमने भारत को रूस के नक्शे कदम पर चलने के प्रति आगाह किया है। ब्रायन ने आगे भी कहा कि अमेरिकी अधिकारी यूक्रेन पर हमले को लेकर भारत की ओर से आई कुछ प्रतिक्रिया से ‘निराश’ हैं। मालूम हो कि इससे पहले अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह ने भी रूस को लेकर भारत को धमकाया था।
बताते चले कि वाइट हाउस नैशनल इकनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर ब्रायन दीसे ने कहा कि निश्चित रूप से कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर यूक्रेन हमले के संदर्भ हमें चीन और भारत के फैसलों ने निराश किया है। ब्रायन ने यह भी कहा कि अमेरिका ने भारत को बता दिया है कि रूस के साथ और खुलकर रणनीतिक गठजोड़ करने पर उसके भयंकर दुष्परिणाम भुगतने होंगे और वे लंबे समय तक चलेंगे। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया गया है कि यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने अमेरिकी दबाव की वजह से रूस पर कठोर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं लेकिन भारत ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने से सख्त परहेज किया है।
चूंकि,भारत तेल की बढ़ती कीमतों की मार से बचने के लिए रूस से सस्ता तेल खरीद रहा है। भारत और रूस के बीच पिछले कई दशकों से गहरी दोस्ती है,जिस वजह से भारत यहां पर अमेरिकी निर्देश को ठुकराते हुए इस विवाद से खुद को दूर रखा,इसीलिये भारत के इस रुख से अमेरिका चिढ़ गया है,जहां वह लगातार भारत को धमका रहा है। हालांकि भारत अभी भी अपने रूख पर कायम है।