एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रूस-यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई का परिणाम चौथे दिन यूक्रेन के पक्ष में रहा,खारकीव पर वापस कब्जे के साथ चेचन्या के मिलीट्री कमांडर को मार गिराने के बाद यूक्रेन का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर – चंद्रकांत मिश्र/सतीश उपाध्याय

कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे भीषण लड़ाई का चौथा दिन यूक्रेन के लिए बेहतर रहा,कीव पर अभी तक दुश्मन जमीनी कब्जे से दूर है तो वही दोपहर में चेचन्या आर्मी का स्पेशल जनरल कमांडर को यूक्रेन की सेना ने मार गिराया जिसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है और वहीं 5 बजे के करीब यूक्रेन ने खारकीव पर कब्जा किये हुए दुश्मन को खदेड़ कर वापस वहां फिर से यूक्रेन का झंडा गाड़ दिया है जिसे इस पूरे लड़ाई में बड़ा टर्निंग प्वाइंट कहा जा रहा है जो कि आज का पूरा दिन यूक्रेन के पक्ष में जाता रहा,इसके साथ ही पुतिन ने भी बातचीत का आॅफर दिया लेकिन बेलारूस की लोकेशन पर बातचीत करने का आॅफर यूक्रेन ने ठुकरा दिया है,ऐसे में रिपोर्ट आ रही है कि अब इजरायल मध्यस्थता कर सकता है लेकिन सूत्र कहते हैं कि भारत हीं बन सकता है मध्यस्थ।

दरअसल,पुतिन इस इस लड़ाई को छेड़कर बिल्कुल हीं अलग थलग पड़ गए हैं,इस जंग का विरोध रूस के अलावा पूरी दुनिया में हो रहा है,वहीं अमेरिका और नाटों पूरी ताकत के साथ यूक्रेन के साथ खड़े है और बेहतरीन बैकअप सपोर्ट दे रहे हैं जिस वजह से रूस के लिए यह टास्क दिन ब दिन अत्यंत मुश्किल होता जा रहा है, जिस वजह से अब अंदेशा जताया जा रहा है कि पुतिन और भी घातक हथियारों के इस्तेमाल करने का आदेश दे सकते हैं जो कि यूक्रेन के लिए घातक साबित हो सकता है।
फिलहाल, कीव पर रूस हमला जारी रखे हुए हैं तो वहीं पूरी ताकत के साथ यूक्रेन भी रूसी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। कुल मिलाकर आज का दिन यूक्रेन के लिए बेहतर रहा अब आगे क्या होगा ? अभी कहना जल्दबाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *