इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

रूस-यूक्रेन जंग के बीच अब टोक्यो से चौंकाने वाला दावा आया सामने, कहा गया कि चीन के 8 युध्दपोत जापानी सीमा के पास से गुजरें है, अमेरिका के सातवें बेड़े का हेडक्वार्टर्स भी जापान में हीं है स्थित – सतीश उपाध्याय/अमरनाथ यादव


सांकेतिक तस्वीर।

बीजिंग/टोक्यो। रूस-यूक्रेन जंग के बीच जापान की राजधानी टोक्यो से एक बड़ा दावा सामने आया है,जिसमें कहा जा रहा है कि जापान के ओकिनावा द्वीप के पास से सोमवार को चीन के आठ युद्धपोत गुजरे है,जहां इस बीच यह भी खुलासा किया गया है कि ताइवान के साथ चल रहे तनाव के बीच चीन के ये वॉरशिप किसी टाॅप सीक्रेट मिशन पर है।

उधर,इस घटनाक्रम में चीनी मीडिया के हवाले कहा गया है कि इस क्षेत्र से चीनी युद्धपोतों के गुजरने की घटना साफ संकेत देती है कि चीनी नौसेना की ताकत में वृद्धि हुई है। तो वहीं जापान की तरफ से इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह बताया गया है कि दुश्मन के इन युद्धपोतों की लगातार निगरानी करने के लिए एक लड़ाकूं हेलिकॉप्टर कैरियर,पी-1 मैरिटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट और पी-3सी एंटी सबमरीन एयरक्राफ्ट को डिप्लाय किया गया है।

इसी कड़ी में यह भी जानकारी सामने आई है कि इस समय जापान में अमेरिकी सेना की भी एक टुकड़ी ठहरी हुई है। ऐसे में यहीं अंदाजा लग रहा है कि चीन की इस तरह गतिविधियों पर अमेरिका भी नजर रख रहा है। बता दे कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से ही रक्षा समझौता के तहत जापान में अमेरिका ने अपनी नौसेना के सातवें बेड़े का हेडक्वार्टर्स बनाकर उसे वहीं तैनात किया हुआ हैं। ऐसे में जारी तनाव के बीच चीन की यह हरकत बिल्कुल भी सामान्य नहीं लग रहा है।

इस दौरान जापान ने आगे यह भी खुलासा किया है कि बीते दिसंबर के बाद पहली बार चीन के युद्धपोत इस क्षेत्र से गुजरे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी तरह चीन के वॉरशिप इन इलाकों से गुजरे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *