सियाउलिया के उपर उड़ान भरता नाटों का 130 कांबैट फ़ाइटर एअरक्राफ्ट।
कीव/सियाउलिया। रूस-यूक्रेन जंग 69 दिन से उपर हो चला लेकिन रूसी फौज अभी तक जिस टास्क को इस सैन्य अभियान के द्वारा पूरा करना चाहती थी वो अभी तक पूरा नहीं कर सकी है,हालांकि इस दौरान रूस बार-बार दावा यह कर रहा है कि यूक्रेन में रूस के अनुकूल उसका सैन्य अभियान चल रहा है। इसी बीच नाटों और रूस के बीच भी तनातनी बढ़ने की रिपोर्ट पिछले कई दिनों से आ रही है। चूंकि नाटों और रूस के बीच तनाव बढ़ने के कई कारण है, जिनमें नाटों द्वारा यूक्रेन को लगातार सैन्य सहायता पहुंचाया जाना सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है।
ड्रिल के दौरान आग बरसती नाटों के टैंक्स
दरअसल,सैन्य सहायता की सप्लाई जिस तरह से नाटों देशों द्वारा यूक्रेन को लगातार पहुंचाई जा रही है,जिससे रूस एकदम सा भढ़का हुआ है,जहां इसी वजह से यूक्रेन की सप्लाई को प्रभावित करने के मिशन पर रूस की तीनों हीं सेनाएं पूरी तरह से हरकत में,जिससे इस पूरे लड़ाई में अब तक रूस ने नाटों के 95 कार्गो शिप को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि इन जहाजों में सैन्य सहायता से संबंधित तमाम सैन्य सामग्री थी।
इसीलिए रूस ने इस जंग में अपनी जल,थल,वायुसेना को भी मैदान ए जंग में उतार दिया है। कहा जा रहा है कि जबसे लड़ाई शुरू हुई है तभी से रूस जितनी ताकत के साथ यूक्रेन के तमाम शहरों पर बमबारी कर रहा है तो वही उतनी सतर्कता के साथ सप्लाई को प्रभावित करने के मिशन पर भी सक्रिय है,जिससे नाटों की भौंहें तनी हुई है।
चूंकि,जंग के शुरूआत से ही नाटों इस लड़ाई से खुद को दूर रखे,लेकिन अब नाटों लड़ाई के पास पहुंचता दीख रहा है। इसी वजह से रूसी लड़ाकूं विमानों ने नाटों के इलाकों के उपर भी उड़ान भरने से बाज नहीं आ रहे हैं,एक दावें में बताया गया कि अभी हाल ही में दर्जनों बार रूसी लड़ाकूं विमानों ने नाटों के उपर उड़ाने भरी है,जिससे नाटों की रूस को लेकर नाराजगी पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है।
इसी बीच अभी दो दिन पहले ही एक और रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया था कि नाटों भी एक बड़े युद्धाभ्यास को अंजाम देने जा रहा है,हालांकि इसे एक रूटिन ड्रिल का हिस्सा बताया गया,लेकिन आशंकाएं तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर कम होते नहीं दीख रही है। जबकि इस दौरान कई बार परमाणु हमले की धमकियां भी जारी की गई।
वहीं नाटों ने अपने इस ताजे ड्रिल को लेकर कुछ तस्वीरें व विडियो भी जारी किया है,जो कि साफ संकेत देता है कि अब नाटों भी तैयार है।