सांकेतिक तस्वीर।
मॉस्को/कीव। रूस-यूक्रेन जंग के बीच यूरोप की धरती से बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है जो कि आने वाले वक्त में जारी इस जंग में बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है, बता दे कि फिनलैंड के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने एक साझा प्रेस रिलीज में जानकारी देते हुए ऐलान किया है कि फिनलैंड को बिना देर किए नाटों सदस्यता के लिए आवेदन करना चाहिए। जहां फिनलैंड के इस बयान के बाद से रूस भड़क गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया गया है कि फिनलैंड के इस ऐलान के बाद भढ़कते हुए क्रेमलिन ने कहा है कि फिनलैंड का नाटों में शामिल होना निश्चित तौर पर रूस के लिए खतरे का प्रतिनिधित्व करेगा। वहीं नाटो प्रमुख स्टोल्टेनबर्ग का कहना है कि गठबंधन में फिनलैंड का प्रवेश ‘सुचारू और तेज’ होगा।
गौरतलब है कि यूक्रेन के नाटों की सदस्यता लेने के चाहत में हीं रूस ने इस साल के 24 फरवरी को यूक्रेन में सेना भेज दिया,जो कि अभी भी यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग जारी है,जबकि कीव कई बार ऐलान कर चुका है कि यूक्रेन नाटों में नहीं शामिल होने जा रहा फिर भी रूसी सेना रूक नहीं रही है,और अपने भीषण हमलों को अभी भी जारी रखे हुई है। अब ऐसे में फिनलैंड और स्वीडन भी नाटों में शामिल होने की तैयारी में है जहां अब फिनलैंड के शामिल होने का ऐलान भी हो चुका है,यहीं नहीं नाटों भी सदस्यता से संबंधित औपचारिकता पूरी करने का संकेत दे दिया है। अब ऐसे में मॉस्को क्या करता है ? यह अभी कहना मुश्किल है,लेकिन एक बात तो साफ हो गई है कि रूस-यूक्रेन जंग अब फिनलैंड के रास्ते तीसरे विश्वयुद्ध में प्रवेश करने जा रहा है, जो कि दुनिया के लिए भयावह साबित होगा।