
फाईल फोटो, साभार- (सोशल मीडिया)
वाशिंग्टन/कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण लड़ाई का आज 27वां दिन भी बीतने को आया लेकिन अभी तक रूस सभी फ्रंट पर सिर्फ जूझ ही रहा है,इस दौरान रूस को सिर्फ आंशिक सफलता हीं नसीब हुई जहां उन सफलताओं में भी रूस को यूक्रेन का घातक काउंटर अटैक झेलना पड़ रहा है,बता दें कि युध्द के शुरूआत में हीं दुनिया का एक बड़ा वर्ग इस जंग में रूस की एक तरफा जीत का दावा कर रहा था,जहां कि इसी घटनाक्रम में सिर्फ “सीक्रेट-ऑपरेशन” न्यूज पोर्टल समूह हीं रूसी जीत को खारिज करने का दावा किया था,आज इस युद्ध का 27वां दिन बीतने को आया लेकिन अभी भी रुस युद्ध जीत नहीं सका,जिससे “सीक्रेट-ऑपरेशन” न्यूज पोर्टल के दावें को बल मिलता है,इसी कड़ी में बीते दिनों एक दावा भी सामने आया था जिसमे बताया गया कि रूसी सैनिकों ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि रूस चाहे जितनी फौज भेज दे,यूक्रेन को कभी नहीं जीत सकते तो वहीं अब संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने भी साफ कर दिया कि यूक्रेन को रूस कभी नहीं जीत सकता। अब ये सभी दावें अधिकृत रुप से पहली बार सामने आ रहे हैं,लेकिन इन सभी दावों के पहले “सीक्रेट-ऑपरेशन” न्यूज पोर्टल का 1/2 मार्च का वह दावा था जिसमें कि साफ-साफ कह दिया गया था कि यूक्रेन एक आसान हीं मुश्किल टास्क है और कीव आने वाले लंबें समय तक टिका रहेगा।
बताते चले कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि यूक्रेन में युद्ध को जीता नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि लगभग एक महीने पहले यूक्रेन पर रूस के हमले की शुरुआत के बाद से पूरी दुनिया मानवीय पीड़ा और विनाश की साक्षी बन रही है। व्यवस्थित बमबारी और अस्पतालों, स्कूलों व रिहायशी इमारतों पर गोलाबारी ने नागरिकों को डर के साये में रहने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि मारियुपोल शहर को रूसी बलों ने दो सप्ताह से अधिक समय से घेर रखा है। अगर मारियुपोल रूस के कब्जे में आ भी जाता है तो भी यूक्रेन के हर शहर, हर सड़क और हर घर पर जीत नहीं पाई जा सकती।
उल्लेखनीय हैं कि बीते 1 मार्च को जब रुसी फौज की एक 64 किलोमीटर की मिलीट्री काॅनवाई की रिपोर्ट सामने आई तो उसी समय लगभग पूरी दुनिया मान चुकी थी कि 1/2 मार्च की देर रात तक यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस जीत हासिल कर लेगा,जहां उस दौरान सिर्फ “सीक्रेट-ऑपरेशन” न्यूज पोर्टल हीं इन सभी दावों के उलट अपना दावा पेश किया था कि 1/2 मार्च की रात में कीव नहीं गिरेगा और हर हाल में यूक्रेन 2 मार्च का सुबह का सूरज देखेगा और आगे भी देखता रहेगा। आज 27वां दिन बीत गया लेकिन अभी भी यूक्रेन की राजधानी “कीव” लगातार सुबह का सूरज देख रहा है। जहां अब यूक्रेन के गिरफ्त में रूसी सैनिकों ने भी एक रिपोर्ट में दावा कर दिया है कि यूक्रेन को नहीं जीता जा सकता तो वहीं संयुक्त राष्ट्र के चीफ ने भी साफ कर दिया कि यूक्रेन हार नहीं मानेगा और वह लंबें समय तक लड़ेगा। जो कि इस तरह के सभी दावे “सीक्रेट-ऑपरेशन” न्यूज पोर्टल के उस दावें को मजबूत करते हैं जो रुसी जीत को खारिज करता रहा है।
उधर,यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि मंगलवार सुबह भीषण लड़ाई के बाद यूक्रेनी बलों के कीव के रणनीतिक लिहाज से अहम उपनगर मकरीव से रूसी सेना को खदेड़ने में कामयाबी मिली है। वहीं, मारियुपोल के दक्षिणी बंदरगाह पर रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। शहर से निकल रहे आम लोगों का कहना है कि बमबारी लगातार जारी है।
इसी कड़ी में यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने 24 फरवरी को युद्ध की शुरुआत के बाद से 22 मार्च तक रूस को हुए नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि अब तक रूस के 15,300 सैनिक मारे जा चुके हैं। इसके अलावा उसे 509 टैंक, 123 हेलिकॉप्टर, 99 विमान और 15 विशेष उपकरणों का भी नुकसान हुआ है।
