एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

लद्दाख बार्डर पर दुश्मन की निगरानी करने के लिए आ गई इजरायल की हिरोन, इसे जल्द बार्डर पर किया जायेगा डिपलाय – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)


लद्दाख बार्डर पर भारतीय जवान (फाईल फोटो)

नई दिल्ली। दुश्मन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए वस्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय सेना को इजरायल से एडवांस हेरोन ड्रोन मिला है। कोरोना महामारी के कारण इसमें कुछ महीनों की देरी हुई है। बताया जा रहा है कि देश में ये एडवांस ड्रोन अब आ गए हैं और इन्हें निगरानी गतिविधियों के लिए पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनात किया जा रहा है। हेरोन ड्रोन के बारें में यह भी साफ किया गया है कि आज के समय का बेहतर Dron है।

बताया जा रहा है कि आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के तहत इसको खरीदा गया है। चीन के साथ जारी तनाव के बीच अपनी युद्धक क्षमताओं को उन्नत करने के लिए 500 करोड़ रुपये के अन्य उपकरण और सिस्टम भी खरीदें जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *