इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया गया कि मार्च 2017 से अब तक कुल क्रैश हुए हैं 15 सैन्य हैलीकॉप्टर,इन हादसों में मारे गए कुल 31, वहीं 20 लोग हुए जख्मी – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)


MI17-V-5 सैन्य हेलिकाप्टर (फाईल फोटो)

नई दिल्ली। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने बताया कि मार्च 2017 से अब तक सेना के चीता, चेतक, एमआई-17 समेत कुल 15 हेलिकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं,और इन हादसों में कुल 31 लोग मारे जा चुके हैं,इन आंकड़ों में अभी हाल ही में 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नुर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का Mi-17V5 चॉपर भी शामिल है। जिसमें कि देश के CDS जनरल विपिन रावत सहित कुल 13 लोग मारे गए थे, जहां बाद में जीवित बचने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी दम तोड़ दिये।

इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में बताया गया कि सेना के जो 15 चॉपर साल 2017 से अब तक क्रैश हुए हैं उनमें चीता से लेकर चेतक तक शामिल हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टरों में 4 एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच), 4 चीता, 2 एएलएच (वीपन सिस्टम इंटिग्रेटेड) वर्सन, 3 एमआई-17वी5, 1 एमआई-17 और 1 चेतक शामिल है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बीते इन 5 सालों में हुए हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि 15 मार्च, 2017 को वायु सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। हालांकि इस हादसे में किसी की मौत या कोई जख्मी नहीं हुआ था। जो आकंड़े सरकार की तरफ से पेश किये गये हैं उसके मुताबिक इंडियन आर्मी और वायु सेना के 7-7 हेलिकॉप्टर और नेवी का एक हेलिकॉप्टर इन 5 सालों में हादसों का शिकार हुआ है।

इस दौरान सरकार की तरफ से यह भी साफ किया गया कि इन हादसों में कुल 31 लोगों की जान गई और 20 लोग जख्मी हुए।
बताते चले कि बीते 8 दिसंबर को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के कुन्नूर में हुए चॉपर हादसे में देश के CDS जनरल विपिन रावत सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी,जहां कि इस दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचें ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *