भारतीय जवान (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली। आज से 20 साल पहले दुश्मन देश की ऐजेंसी द्वारा प्रायोजित एक आतंकी घटना में भारत के संसद भवन पर 13 दिसंबर 2001 को आतंकियों द्वारा हमला किया गया था। जहां इस हमले में संसद भवन के गार्ड,माली और दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे। वहीं,आज इस हमले की 20वीं बरसी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत आदि कई गणमान्य लोगों ने ट्वीट कर हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाबलों के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बताते चले कि आज से ठीक 20 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को भारत में संसद भवन पर कुछ आतंकियों ने हमला किया था। घटना के दिन संसद का शीतकालीन सत्र जारी था,जहां कुछ देर के लिए दोनों सदनों को स्थगित किया गया था, तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और विपक्ष की नेता सोनिया गांधी संसद भवन से घर के लिए निकल गए थे। तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य लोग संसद में मौजूद थे, तभी एक सफेद एंबेसडर कार में सवार 5 आतंकी संसद के गेट से घुसते हुए फायरिंग शुरू कर दिये।
इसी दौरान एक आतंकी खुद को संसद भवन के गेट पर ही बम से उड़ा लिया। जहां इस हमले में 5 आतंकियों समेत कुल 14 लोगों की मौत हुई थीं। सुरक्षाबलों ने सभी 5 आतंकियों को मार गिराया था। 20 साल पहले हुए इस आतंकी हमले की साजिश में मोहम्मद अफजल गुरु,शौकत हुसैन समेत पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए- मोहम्मद आतंकी संगठनों के आतंकवादी शामिल थे।
हमले के दो दिन बाद 15 दिसंबर 2001 को ही अफजल गुरु को दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से एक ज्वाईंट आॅपरेशन में गिरफ्तार कर लिया था। 2002 में दिल्ली हाईकोर्ट और 2006 में सुप्रीम कोर्ट ने अफजल गुरु को फांसी की सजा सुनाई थी। जहां बाद में 9 फरवरी 2013 को हमले की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी अफजल गुरु को फांसी दे दी गई थी।