
सरकारी सऊदी की दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको के मुख्यालय के पास के इलाके में गिरा मिसाइल का मलबा
हूती विद्रोहियों ने हमले में तीन बम से लदे ड्रोन और तीन बैलिस्टिक मिसाइले
सऊदी अरब ने यमन के हूती विद्रोहियों की ओर से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया और उसका मलबा दम्मान के पास एक इलाके में गिरा, जिसमें दो बच्चे घायल हो गए।
विज्ञापन
सऊदी अरब ने रविवार को बयान जारी कर बताया, सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी की तस्वीरों में तेल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको के मुख्यालय के पास के इलाके में मलबा गिरा हुआ दिखाया गया।
इलाके में 14 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सेना प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुर्की अल मल्की ने बताया, हूती ने हमले में तीन बम से लदे ड्रोन और तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। यमन के हूती विद्रोहियों ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। नजदीक के दहरान में स्थित अमेरिका के वाणिज्य दूतावास ने हमले के बारे में अमेरिकी नागरिकों को एक अलर्ट भेजा है।
यमन में हुई 130000 लोगों की मौत
यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन देशों की सेनाएं हूती विद्रोहियों के साथ जंग लड़ रही हैं। इस युद्ध के दौरान यमन में 130,000 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
