विडियो की स्क्रीन शाॅट तस्वीर।
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। भारत के साथ पाकिस्तान ने कई जंगे लड़ी और कई मोर्चे पर अभी भी दोनों देशों के बीच तनाव जारी है इसका हल निकट भविष्य में बिल्कुल भी होते नहीं दीख रहा है फिर भी अक्सर दोनों हीं तरफ से कई ऐसी कार्यवाही देखने को मिलती है जिसमें दोनों ही तरफ से सद्भावना देखने को मिलती है। इसी क्रम में सीक्रेट ऑपरेशन न्यूज पोर्टल समूह को पाकिस्तान से एक ऐसी रिपोर्ट मिली है जिसका कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते,इस रिपोर्ट का जब सीक्रेट ऑपरेशन ने विश्लेषण किया तो पता चला कि इस कार्यवाही को भारत के साथ सद्भावना की भावना को बढ़ाने तहत अंजाम दिया गया है।
तफ़तीश के अनुसार सोशल मीडिया के फेसबुक पर एक “मुस्लिम वर्ल्ड यूनिटी” नाम के एकाउंट पर डंब टीवी शो नामक कार्यक्रम का विडियो अपलोडेड है,जहां इस वीडियो दिखाई दे रहा है कि एक शख्स अपने एक हाथ में भारत का तिंरगा झंडा लिए हुए हैं और वह तमाम पाकिस्तानी नागरिकों के पास जा-जाकर उनसे इस भारतीय झंडे को जलाने के लिए कह रहा है और बदले में जलाने वालो को झंडा जलाने के बाद पैसा देने का ऑफर कर रहा है,और वह शख्स इस कार्यवाही को एक टास्क बता रहा है।
जहां पर इस वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि लगभग 99 फीसदी लोग पैसो के आॅफर को ठुकराते हुए इस झंडे को जलाने से साफ-साफ इंकार करते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान इन तमाम पाकिस्तानी नागरिकों ने यह कहा कि यह किसी देश का सम्मान है और इसे इस तरह से अपमानित नहीं किया जा सकता,वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि किसी भी देश का झंडा जलाना यह जाहिलपन होगा।
हालांकि 1 फीसदी लोग इस हरकत को अंजाम देना चाहते थे,लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप इस झंडे को क्यों जलाना चाहते हो ? तो उनका जवाब था कि आप द्वारा बताया गया था कि यह एक टास्क है इसीलिए हम जलाना चाहते थे बाकि हम भी हर देश के झंडे का सम्मान करते हैं।
इस पूरे वीडियो को देखने के बाद सीक्रेट-ऑपरेशन न्यूज पोर्टल समूह इस नतीजे पर पहुंचा कि इस विडियो को बनाने और इसे वायरल करने का एकमात्र उद्देश्य भारत और पाकिस्तान के बीच जारी दुश्मनी के दौरान सद्भावना की भावना को बढ़ाने के तहत था,जो कि एक बेहतर पहल है। और सीक्रेट-ऑपरेशन इस पहल का तहे दिल से स्वागत करता है और आशा भी करता है कि निकट भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती की भावना पैदा हो और दोनों हीं देशों में अमन भी कायम हो।