एक हमले को अंजाम देता हुआ इजरायल का घातक लड़ाकूं विमान (फाईल फोटो)
दमिश्क। इजराइल की एअरफोर्स ने मंगलवार को तड़के सुबह करीब 3:21 बजे एक मिशन के तहत सीरिया के लताकिया बंदरगाह पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी है। बताया जा रहा है कि इस हमले को ईरान के कंटेनर्स को ध्यान में रखकर अंजाम दिया गया है,यानि हमला ईरान के इन कंटेनरों पर किया गया था,बस लोकेशन बदला हुआ था,मतलब ये कंटेनर सीरिया के लताकिया बंदरगाह पर मौजूद थे। कहा जा रहा है कि इस घातक हमलें में भारी नुकसान हुआ है,चूंकि यह टर्मिनल सीरिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है।
इस हमले की रिपोर्ट सामने आते ही मीडिया ने इजरायली सैन्य प्रवक्ता से इस घातक हमले में सवाल करना शुरू किया तो इजरायल के प्रवक्ता ने साफ इंकार करते हुए कहा कि हम विदेशी खबरों पर टिप्पणी नहीं करते।
बता दें कि इससे पहले इसी महीने के 7 दिसंबर को भी इजराइल ने सीरिया में ईरानी ठिकानों भीषण बमबारी करके भारी नुकसान पहुंचाया था। 7 दिसंबर वाला हमला इतना भीषण था कि फायरकर्मियों को 1 घंटे तक आग बुझाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था।
फाईल फोटो।
ताजे हमलें में भी भारी नुकसान की रिपोर्ट सामने आई है, बताया जा रहा है कि हमला इतना ज्यादा शक्तिशाली और घातक था कि आस-पास के घरों,एक अस्पताल,कई दुकानों और टूरिस्ट स्पाट्स को भारी नुकसान पहुंचा है। हमले में जिन कंटेनरों को निशाना बनाया गया उनमें ऑयल के साथ मशीन और कारों के पार्ट्स भी थे। हालांकि इस हमले में किसी के मारे जाने की रिपोर्ट नहीं है।
इसी कड़ी में बताते चले कि लताकिया से लगभग 20 किमी दूर हमीमिम में रूस एक हवाई अड्डे की देखरेख करता है। तीन महीने पहले भी इजराइल की एअरफोर्स ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के एयरपोर्ट पर ताबड़तोड़ कई मिसाइलें दागी थी,जहां इस हमले के दौरान 2 विदेशी लड़ाके भी मारे गए थे।
दरअसल,इजराइल को हमेशा अपनी उत्तरी सीमा पर ईरानी घुसपैठ का खतरा महसूस होता रहा है,जिस कारण इजरायल की एयरफोर्स सीरिया में स्थित ईरानी बेस और लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्ला के ठिकानों पर ऐसे घातक हमलों को अंजाम देती रहती है।
इजरायल के घातक लड़ाकूं विमानों का जत्था (फाईल फोटो)
गौरतलब है कि ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स फोर्स वर्ष 1982 में आतंकी संगठन “हिजबुल्ला” को स्थापित किया था,दरअसल,इस संगठन के स्थापना का मुख्य उद्देश्य था कि लेबनान में मौजूद इजराइली नागरिकों को टारगेट करना। यह आतंकी संगठन लेबनान के शिया मुसलमानों का राजनीतिक पार्टी भी है। यह संगठन ईरान के शिया मुस्लिमों के सिद्धांतों को अनुसरण करता है।