एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

सूडान में सेना के तख्तापलट के विरूद्ध लोग उतरे सड़कों पर, शुरू हुआ व्यापक विरोध प्रदर्शन , इस दौरान कुछ झड़पें भी हुई, 7 मरे 140 घायल -हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


सूडान में लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान

नईदिल्ली/खार्तूम। सूडान में सोमवार रात को सत्ता का तख्तापलट होने के बाद लोग सड़कों पर उतर कर तख्तापलटक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, बताया जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए हिंसक झड़प में 7 लोग मारे गए और 140 हुए हैं।

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तख्तापलट की अगुआई करने वाले नेता आर्मी जनरल अब्दल फत्ताह अल-बुरहान ने सैन्य-नागरिक शासक समिति को भी भंग कर दिया। बताते चले कि इस काउंसिल का गठन दो साल पहले तानाशाह ओमार अल-बशीर को सत्ता से हटाने के बाद देश में डेमोक्रेसी लागू करने के लिए किया गया था।

सूडान में इस समय आपातकाल लागू है। तानाशाह जनरल अल बुरहान ने संदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सेना को देश की हिफाजत करनी होगी। उन्होंने वादा किया कि जुलाई 2023 में चुनाव होंगे और तब चुनी गई सरकार को सत्ता सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश अभी जिस दौर से गुजर रहा है,उससे युवाओं के सपने और देश की उम्मीदें खतरे में आ गई हैं। ​​​​​​

उधर अमेरिका ने सूडान संकट के संबंध में बयान जारी करते हुए कहा है कि हमदोक कहां हैं और कैसे हैं, इस बारे में अमेरिका के पास कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल अमेरिका सूडान को दी जाने वाली 70 करोड़ डॉलर की मदद रोक रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सूडान संकट पर आज चर्चा होना है।

वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस ने भी सूडान संकट पर बयान दिया है कि’हम सेना की इस कार्रवाई को अस्वीकार करते हैं और हाउस अरेस्ट में रखे गए प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं की रिहाई की मांग करते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *