
सूडान के PM अब्दल्ला हमदोक(फाईल फोटो)
खार्तूम। सूडान से रिपोर्ट आ रही है कि सूडान में में तख्तापलट का दावा किया जा रहा है और प्रधानमंत्री अब्दल्ला हमदोक को उनके ही घर में नजरबंद कर दिया गया है। एक अन्य जानकारी में मालूम हुआ है कि कई कैबिनेट मंत्री भी गिरफ्तार किये गये हैं।
बताया जा रहा है कि सूडान के पूर्व तानाशाह उमर अल बशीर समर्थकों ने सूडान में तख्तापलट का ऐलान किया है। देश के अधिकारियों ने बताया है कि देश की सेना ने सोमवार को कम से कम चार कैबिनेट मंत्रियों,पांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है। देश में इंटरनेट और फोन को बंद कर दिया गया है। पीएम अब्दल्ला हमदोक नजरबंद कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सूडान के तानाशाह उमर अल बशर को दो साल पहले वहां की सेना ने अल बशर को अपदस्थ करते हुए वहां तख्तापलट कर दिया था,आज अल बशर के समर्थकों ने तख्तापलट की कार्यवाही को दोहराया है।
वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन पार्टी ने जनता से संभावित तख्तापलट का विरोध करने का आह्वान किया है। सूडान में लोकतंत्र समर्थक मुख्य दल सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ने कहा है कि देश में इंटरनेट और फोन के सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं। यह तख्तापलट कोशिश तब हुई हैं जब बीते दो सप्ताह पहले ही सूडान के आम नागरिकों और सैन्य नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया था।
कहा जा रहा है कि सितंबर में तख्तापलट की नाकाम कोशिश हुई थी। कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में दोनों खेमे सड़कों पर खूब विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सूडान के प्रधानमंत्री अब्दल्ला हमदोक को भी उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है।
एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश में हालात बहुत तेजी से बदल रहे हैं,सड़कों और महत्वपूर्ण लोगों के घरों के आगे सेना तैनात है।
फोन और इंटरनेट भी बंद है जिस वजह से घटना से जुड़े अन्य रिपोर्ट बाहर नहीं आ पा रहे हैं, इसलिए वहां के ताजा हालातों के बारें में और भी खबरें सामने नहीं आ रही हैं।
