एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

13 नवंबर को महाराष्ट्र पुलिस के कमांडों फोर्स द्वारा मारें गए 27 नक्सलियों की याद में साथी नक्सलियों ने 27 नवंबर को किया बंद का आह्वान – बृजेश उपाध्याय (ब्यूरों चीफ मुंबई)


नक्सली (फाईल फोटो)

रायपुर/मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के कमांडों फोर्स के एक शूट आउट में 13 नवंबर को मारें गए 27 नक्सलियों की याद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने अपने नक्सली साथियों की याद में 27 नवंबर को बंद का आह्वान किया है।

इस क्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शुक्रवार को कहा है कि,मुठभेड़ में जिन 27 नक्सली साथियों को एंकाउंटर में मारा गया, उनमें वरिष्ठ पदाधिकारी मिलिंद तेलतुम्बडे भी शामिल थे। कहा गया कि यह दिन “सबसे दुखद” था, इसलिए बंद का आह्वान करके मारे गए कैडरों को श्रद्धांजलि दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मर्दिंटोला के जंगल में महाराष्ट्र पुलिस की कमांडों फोर्स की विशेष लड़ाकू सी-60 और नक्सलियों के बीच 10 घंटे से अधिक समय तक भीषण शूटआउट हुआ था। जहां इस दौरान इस गोलाबारी में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। और वहीं दूसरी ओर 27 नक्सली मारें गए थे,जिसमें मिलिंद जो कि 50 लाख रुपए का इनामी भी था उसकी भी मौत हो गई थी।
जहां मिलिंद की मौत को मूवमैंट बड़े नुकसान के तौर पर देख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *