बीजापुर, (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालुर, जांगला और बासागुड़ा थाना क्षेत्रों में में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत संयुक्त सर्च अभियान के दौरान कुल 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई डीआरजी, थाना बासागुड़ा, थाना गंगालूर, थाना जांगला, कोबरा बटालियन 210 एवं 202 और सीआरपीएफ 229 की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई। इस कार्रवाई में थाना बासागुड़ा से 2, थाना गंगालूर से 6 व थाना जांगला से 8 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं।
गिरफ्तार नक्सलियाें के कब्जे से विस्फोटक सामग्री और नक्सली प्रचार सामग्री भी बरामद की गई है। पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियाें ने स्वीकार किया कि वे सुरक्षाबलाें को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी विस्फोट के उद्देश्य से उन्होंने विस्फोटक सामग्री और प्रचार सामग्री एकत्र की थी। गिरफ्तार सभी नक्सलियाें के विरूद्व कार्यवाही उपरांत आज मंगलवार काे न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। यह जानकारी बीजापुर पुलिस ने दी है।